टेढ़ागाछ : टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झुनकी चौक में सोमवार को टेढ़ागाछ थानाध्य्क्ष ने 55 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने एक साइक भी जब्त कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार धंधेबाज नेपाल से शराब लेकर आ रहा था. टेढ़ागाछ पुलिस गस्ती के दौरान एक साइकिल सवार पर नजर पड़े ही उसे रुकने को कहा. इतना सुनते ही साइकिल छोड़ धंधेबाज भागने लगा. पुलिस जवान खदेड़कर उसे धर दबोचा.
जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 53 बोतल शराब मिली. पुलिस ने शराब सहित साइकिल को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित ओबी लाल हरिजन पिता का नाम एतबरी हरिजन ग्राम पिपरा पंचायत खनियाबाद और फतेहपुर थाना का रहने वाला बताया जाता है. टेढ़ागाछ थानाध्य्क्ष हरीश तिवारी ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इसे मंगलवार को जेल भेज दिया.