किशनगंज : किशनगंज की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल स्थित बलिचुका से बाबा रोड बेज के नाम से ट्रक चालकों को कार्ड जारी किया जाता है़ गिट्टी एवं बालू लदे ट्रक से पांच हजार रुपया लेकर एक महीने के लिए यह कार्ड जारी किया जाता है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज सहित बंगाल के कई थानों के नाम पर प्रत्येक माह पांच हजार रुपये वसूल की जाती है़
गिट्टी लदे ट्रक के लिए अलग और बालू लदे ट्रक के लिए अलग कार्ड होता है़ कार्ड में नंबर के साथ साथ किस माह के लिए कार्ड जारी किया गया है स्पष्ट रूप से लिखा रहता है़ उल्लेखनीय है कि किशनगंज इंट्री माफियाओं के लिए सबसे मुफिद जगह बना हुआ है़ ओवर लोड एवं कागजात में गड़बड़ी वाले ट्रक इंट्री माफियाओं को रकम देकर सुरक्षित सीमा से पार कर लेते है़ इसमें से कोई राय नहीं कि इंट्री माफियाओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त नहीं हो़ लेकिन अब इंट्री माफिया खुलेआम थानों के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है़