किशनगंज : कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से अब तक 22 लोगों की मौत हुई है. विधानसभा के 30 पंचायतों में बसे 1.10 लाख परिवार बाढ़ से प्रभावित है. इतना ही नहीं बाढ़ के कारण 43 से अधिक मुख्य सड़कें ध्वस्त और टूट गया है.क्षतिग्रस्त सड़कों का सर्वेक्षण कार्य जारी है.आज भी कई गांव का मुख्य मार्गों से संपर्क नहीं है.
शनिवार को खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में कोचाधामन विधानसभा के जेडीयू विधायक मुजाहिद आलम पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि एक दशक में तीन बार भीषण बाढ़ का सामना जिलावासियों को करना पड़ा है. बाढ़ से जिले में भारी जानमाल की क्षति हुई है. बाढ़ के कारण हर साल करोड़ों की क्षति यहां के गरीब, मजदूर और किसानों को उठाना पड़ता है. सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत और मुआवजा के लिये कार्य कर रही है.
प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा का जिले में बाढ़ से हुई अबतक की सबसे बड़ी बाढ़ त्रासदी है. बाढ़ के कारण हुई 22 मृतकों में से अबतक मृत व्यक्ति के प्रत्येक आश्रितों को 4 लाख की दर से कुल 32 लाख रुपए का मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया गया है. पाटकोई गांव के तीन लोगों का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है.बचे मृत व्यक्तियों के परिवार को मुआवजे की राशि के लिये विभागीय प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने कहा कि जिले में सबसे अधिक तबाही और क्षति कोचाधामन प्रखंड में हुआ है. विधानसभा के सभी पंचायतों का दौरा किया हूं.लोगों को बाढ़ से काफी क्षति हुई है. बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने के लिये सर्वेक्षण कार्य चल रहा है. इस मौके पर कोचाधामन प्रमुख प्रतिनिधि असलम आलम, मुखिया असलम, मुनाजिर आलम, एस आलम, बिमल कुमार, रफीक आलम,आमिल हुसैन मौजूद थे.