बाढ़ से अब तक 19 लोगों की हो चुकी मौत
Advertisement
90 फीसदी आबादी बाढ़ से प्रभावित: डीएम
बाढ़ से अब तक 19 लोगों की हो चुकी मौत जिले में 103 जगहों पर चल रहे हैं राहत कैंप किशनगंज : जिले में आयी विनाशकारी बाढ से सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है़ हालांकि मौत का यह आंकड़ा अधिक हो सकता है़ बाढ़ में जिले के कई […]
जिले में 103 जगहों पर चल रहे हैं राहत कैंप
किशनगंज : जिले में आयी विनाशकारी बाढ से सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है़ हालांकि मौत का यह आंकड़ा अधिक हो सकता है़ बाढ़ में जिले के कई ऐसे गांव है जिसका नामोनिशान मिट चुका है़ अनुमान के मुताबिक जिले की 90 फीसदी आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई और अरबों की क्षति का अनुमान है़ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले में 103 जगहों पर राहत कैंप चल रहे है़ राहत बचाव के लिए जिले में 34 एसडीआरएफ और 64 एनडीआरएफ तैनात है़ बाढ़ का पानी शहरी क्षेत्र से निकल चुका है़ अब सिर्फ निचले इलाके में पानी जमा है़
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जहां यातायात की सुविधा नहीं है वह राहत पहुंचाया जा रहा है़ 39 पंचायतों में अब तक हवाई मार्ग से सूखा राशन का वितरण किया गया है़ इसके अलावे फूड पैकेट तैयार किया जा रहा है़ जिसमें पांच किलो चावल एवं एक किलो दाल एवं अन्य सामग्री है़ प्राथमिकता के आधार पर पंचायतों में फूड पैकेट का वितरण किया जायेगा़ डीएम ने कहा कि टेढ़ागाछ को छोड़ कर अन्य सभी प्रखंडों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है़ संचार माध्यम को दुरूस्त रखने के लिए बीएसएनएल को कोलकाता से जोड़ कर उसे बहाल रखा गया है़ अन्य नेटवर्क भी धीरे धीरे बहाल हो रहे है़ बाढ़ के बाद महामारी के हालात पैदा न हो इसके लिए सभी राहत कैंपों में मेडिकल कैंप चलाये जा रहे है़ सभी चापाकलों में हेलोजन की गोलियां डाली जा रही है़
आक्रोशित लोगों द्वारा हाइवे जाम करने और उन पर पुलिस द्वारा लाठी चलाये जाने के सवाल पर डीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों का आक्रोशित होना जायज है, लेकिन सड़क जाम करने से राहत कार्य में व्यवधान होता है़ हाइवे पूर्णत: चालू रखने के लिए हाइवे पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है़ कोई दुकानदार किसी भी सामान की कीमत निर्धारित मूल्य से
अधिक लेता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी़ इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दे़
पानी छोड़े जाने की नहीं थी सूचना:डीएम
तिस्ता डैम से पानी छोड़े जाने से पूर्व लोगों को एलर्ट नहीं करने के मुद्दे पर डीएम पंकज दीक्षित ने गुरूवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि पानी छोड़े जाने को लेकर तिस्ता डैम ने किशनगंज जिला प्रशासन को कोई अग्रिम सूचना नहीं दी़ हालांकि आधिकारिक सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन को इसकी भनक थी प्रशासनिक अधिकारियों में कुछ अधिकारी अपने शुभचिंतकों तक ही यह बात सीमित रखी़ यदि जिला पदाधिकारी के दावे को ही सही मान लिया जाये तब भी यह प्रशासनिक विफलता ही है कि पड़ोसी राज्य के उस डैम से पानी छोड़ा जाता है जिसका सबसे अधिक खामियाजा किशनगंज को भुगतना पड़ता है़ फिर भी किशनगंज जिला प्रशासन को इसकी खबर नहीं दी जाती है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement