14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह और उमंग के साथ शान से लहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस समारोह . ठाकुरगंज प्रखंड के गांधी मैदान में विधायक नौशाद आलम ने किया झंडोत्तोलन ठाकुरगंज : स्वतंत्रता दिवस समारोह ठाकुरगंज प्रखंड में उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में झंडोतोलन किया गया. मुख्य कार्यक्रम ठाकुरगंज गांधी मैदान में हुआ जहां स्थानीय विधायक नौशाद आलम […]

स्वतंत्रता दिवस समारोह . ठाकुरगंज प्रखंड के गांधी मैदान में विधायक नौशाद आलम ने किया झंडोत्तोलन

ठाकुरगंज : स्वतंत्रता दिवस समारोह ठाकुरगंज प्रखंड में उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में झंडोतोलन किया गया. मुख्य कार्यक्रम ठाकुरगंज गांधी मैदान में हुआ जहां स्थानीय विधायक नौशाद आलम ने झंडा फहराया. इस दौरान बड़ी संख्या में आम जन के साथ जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे. गांधी मैदान में हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, बीडीओ गनोर पासवान, सीओ मो इस्माइल, सीडीपीओ, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे, सर्किल इन्स्पेक्टर राजकुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, मुश्ताक आलम, गुलाम हसनैन आदि मोजूद थे. वहीं इसके पूर्व प्रखंड मुख्यालय और बीआरसी में प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने झंडोतोलन किया.
आंगनबाड़ी कार्यालय में सीडीपीओ ने व किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने तिरंगा फहराया, उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में प्रधानाचार्य उद्यानंद झा ने तो ठाकुरगंज क्लब में सेकेटरी सुब्रतो लाहिड़ी ने मध्य विद्यालय फाडाबाड़ी में उपमुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी ने झंडोतोलन किया. भातडाला चौक पर कला और सांस्कृतिक मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रो दिलीप यादव ने झंडोतोलन किया ठाकुरगंज थाना में इन्स्पेक्टर कार्यालय में सर्किल इन्स्पेक्टर राजकुमार ने तो थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने तिरंगा फहराया. वहीं नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नव निर्वाचित मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने तिरंगा फहराया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम एम एच आजाद नेशनल कॉलेज, सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, शिशु विद्या निकेतन, पिकू पब्लिक स्कूल में भी आयोजित किया गया़ विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यालय में भी झंडोतोलन हुआ. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हल्का कचहरी के समीप झंडोतोलन कार्यक्रम हुआ.
छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार, समूचा पोठिया प्रखण्ड जबरदस्त बाढ़ की चपेट में रहने के वजह से पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित झण्डोत्तोलन कार्यक्रमों की रौनक फीकी रही. राजद, कांग्रेस तथा भाजपा आदि सभी राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में उनके मंडल अध्यक्षों ने झण्डोत्तोलन किया. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष घनश्याम झा ने भाजपा कार्यालय में झण्डोत्तोलन किया.भाजपा कार्यालय में झण्डोत्तोलन के दौरान महामंत्री टिकाने सिंह, रवि उरांव, विनय गोस्वामी ,ओमप्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. पोठिया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित 85 लाख 82 हजार रुपये की लागत से 2016 में बना आलीशान पंचायत राज भवन बुधरा में मंगलवार को पहली बार बुधरा पंचायत की मुखिया सपना देवी ने स्वतंत्रता के अवसर पर झण्डोत्तोलन किया. बुधरा पंचायत के लोग अपने नवनिर्मित पंचायत भवन में पहली बार झण्डोत्तोलन कार्यक्रम होने से अत्यधिक खुश दिखे. इस अवसर पर पोठिया प्रखंड मुखिया संघ प्रतिनिधि संजय उपाध्याय, प्रखंड प्रमुख पाकिजा-ए-जमा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजमल अख्तर, उप प्रमुख बाबूल, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डे, अंचलाधिकारी बिरेन्दर कुमार, पंचायत समिति सदस्य नंद लाल साहा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में शान से तिरंगा लहराया गया़ प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख पाकिजा ए जमा, थाना पोठिया में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, पहाड़कट्टा थाना में अमित कुमार राय, राजस्व ग्राम कचहरी में सीओ, भाजपा कार्यालयमें घनश्याम झा, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मो आबिद, प्लस टू प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय में विधायक डा मो जावेद, आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया प्रधानाध्यापिका यूबीजीबी पोठिया में शाखा प्रबंधक अभय कुमार इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्रों में संबंधित केंद्र की सेविका़
गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार, गलगलिया थाना क्षेत्र मॆ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गलगलिया थाना मॆ थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार,मध्य विद्यालय गलगलीया मॆ प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान,गलगलीया कस्टम मॆ कस्टम अधीक्षक मनोज कुमार, एसएसबी कैंप डांगुजोत इंस्पेक्टर म्रितुंजय कुमार, भातगांव पंचायत में मुखिया मीरा देवी के द्वारा झंडा फहराया गया.
किशनगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय खगड़ा में स्थित 109वीं वाहिनी के परिसर में 71वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया़ इस उपलक्ष्य में डीआइजी देवी सरण सिंह द्वारा ध्वजारोहन किया गया और अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता के लिए हजारों देश भक्तों ने हंसते हंसते अपने प्राणों की आहूत दी है तब जाकर हमें यह स्वतंत्रता मिली है और हमारा दायित्व है कि इसे महफूज रखें. स्वतंत्रता प्राप्ति और इस तिरंगे के लिए शहीद हुए सभी वीर सपूतों को हम सभी बीएसएफ कार्मिक सलाम करते है़ इस अवसर पर आरएस राम कमांडेंट क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज 109वीं वाहिनी के कमांडेंट लाला कृष्ण कुमार लाल, लखविंदर सिंह गिल, कमांडेंट 167वीं वाहिनी तथा क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के अधीन वाहिनियों के तमाम अधिकारी गण एवं अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित थे़ इसके उपरांत वहां पर सभी को मिठाईयां भी बांटी गयी़
जगह-जगह हुए झंडोत्तोलन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें