फारबिसगंजः एसपी कमजोर वर्ग किम शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार की शाम फारबिसगंज रेड लाइट एरिया में छापामारी की गयी. छापामारी में एक दर्जन सेक्स वर्कर सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने रेड लाइट एरिया की चौतरफा घेराबंदी कर युवतियों, महिलाओं व बिचौलियों को पकड़ा. कार्रवाई के दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हिरासत में लिए गये सेक्स वर्कर तथा बिचौलियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि सीआइडी की टीम को सूचना मिली थी कि यहां नेपाल, बंगाल सहित आसपास के जिलों से लड़कियों को लाकर वेश्यावृत्ति करायी जाती है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
रेड लाइट एरिया से बिचौलिया मो तबरेज पिता सुलतान, मो नजमुल पिता रसूल, मो फारूख पिता मेहरूद्दीन, रविनाथ लाल पिता सत्यनारायण लाल रौटा पूर्णिया, मो मुसलिम पिता स्व दुखरथ, मो जाकिर पिता मो कासिम को पकड़ा गया हैं.
पहले भी हुई थी कार्रवाई
इससे दो वर्ष पूर्व भी तत्कालीन एसपी शिवदीप लांडे ने इसी स्थान पर छापेमारी कर लगभग दो दर्जन लड़कियों को पकड़ा था. डीजीपी अभ्यानंद के निर्देश पर ऐसे इलाकों में पुलिस की कार्रवाई चल रही है.
बोलीं एसपी किम
एसपी कमजोर वर्ग किम शर्मा ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे अररिया जिला में मानव व्यापार एक बड़ी समस्या रही है. मानव व्यापार के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए फारबिसगंज रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गयी है. इसके पूर्व भी बुधवार को गुलाबबाग के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गयी थी.
कार्रवाई में थे शामिल
एसपी किम के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में फारबिसगंज के डीएसपी अजीत कुमार सिंह, अपराध अनुसंधान विभाग के इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, बासुकी नाथ झा, फारबिसगंज एसएचओ विपिन कुमार, सिमराहा थानाध्यक्ष अजय कुमार, जोगबनी थानाध्यक्ष केशव कुमार मजुमदार, बथानाहा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अनि रामस्वरूप प्रसाद, अनि भानु प्रसाद सिंह, परितोष कुमार दास आदि शामिल थे. छापेमारी में संस्था अपने आप के कर्मियों ने भी सहयोग किया.