गुप्त सूचना पर रानीगंज पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर रानीगंज पुलिस ने की कार्रवाई अपने ससुराल में छुपा था अपराधी पवन यादव रानीगंज : क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत अंतर्गत कोशी शरण घरबंधा गांव में बुधवार की रात लोडेड कट्टा के साथ एक कथित अपराधी को रानीगंज थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी. थाना में दर्ज कांड संख्या 113/17 व 134/17 […]
अपने ससुराल में छुपा था अपराधी पवन यादव
रानीगंज : क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत अंतर्गत कोशी शरण घरबंधा गांव में बुधवार की रात लोडेड कट्टा के साथ एक कथित अपराधी को रानीगंज थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी. थाना में दर्ज कांड संख्या 113/17 व 134/17 में अप्राथमिकी अभियुक्त के तौर पर संबंधित अपराधी की तलाश पुलिस को थी.
पूर्व के मामले के साथ ही अवैध कट्टा व गोली रखने सहित विभिन्न संगीन आरोप के तहत थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने स्वलिखित बयान पर कांड संख्या 289/17 दर्ज किया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि एसआइ देवेंद्र हांसदा व एएसआइ मो फहीमुद्दीन अंसार सहित अन्य पुलिस बल के साथ वे रात्रि गस्ती व विशेष छापामारी के क्रम में कालाबलुआ बाजार पहुंचे, तो रानीगंज थाना कांड संख्या 113/17 व 134/17 के वांछित अप्राथमिकी अभियुक्त सुपौल जिला के छातापुर थाना अंतर्गत रतनसार गांव निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र पवन कुमार यादव के कोशी शरण घरबंधा स्थित ससुराल में देखे जाने की गुप्त सूचना मिली.
संबंधित सूचना पर तत्परता के साथ मौके पर छापामारी को लेकर पुलिस पहुंची, तो इसकी भनक लगते ही पवन भागने का प्रयास किया. लेकिन थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पवन को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पवन के कमर से एक लोडेड कट्टा पुलिस ने बरामद किया. कट्टा के संबंध में उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद पवन को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गुरूवार को पुछताछ के बाद पवन को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया.
मालूम हो कि 11 अप्रेल को लचहा भित्ता के समीप लक्ष्मी हैंडलूम व गणपति हैंडलूम के कर्मी राकेश कुमार यादव व सदानंद पंजीयार से कुल एक लाख बीस हजार रुपये व एक मोबाइल चार अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया था. पीड़ित राकेश ने घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं 25 अप्रैल को रानीगंज बंधन बैंक कर्मी किशोर कुमार व अर्जुन भगत से भोड़हा आमबाड़ी के समीप चार अज्ञात अपराधी ने कुल 35,120 रुपये व अर्जुन भगत के मोटरसाइकिल संख्या बीआर 10 के 2861 सहित अन्य सामग्री लूट लिया था. संबंधित अपराधियों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की थी. मामले को लेकर पीड़ित किशोर कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 134/17 दर्ज किया गया था. बहरहाल दोनों ही मामले में संलिप्त एक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद दोनों ही घटना के पूरी तरह से उद्भेदन हो जाने की संभावना जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement