अररिया व पूर्णिया जिले के 33 शिक्षा अनुदेशकों में से 28 शिक्षा अनुदेशक काउंसेलिंग में हुए उपस्थित
Advertisement
33 अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की नियुक्ति का रास्ता साफ
अररिया व पूर्णिया जिले के 33 शिक्षा अनुदेशकों में से 28 शिक्षा अनुदेशक काउंसेलिंग में हुए उपस्थित किशनगंज : जिले में 33 अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र मिलने का रास्ता साफ हो गया. बुधवार को डीइओ कार्यालय कक्ष में अनोपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की काउंसिलिंग की गयी. डीपीओ (स्थापना) डीके झा अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों के […]
किशनगंज : जिले में 33 अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र मिलने का रास्ता साफ हो गया. बुधवार को डीइओ कार्यालय कक्ष में अनोपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की काउंसिलिंग की गयी. डीपीओ (स्थापना) डीके झा अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों के आवश्यक कागजातों की जांच के लिये अपने कक्ष में मौजूद थे.
अररिया व पूर्णिया जिले के कुल 33 शिक्षा अनुदेशक को नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने कोटिवार सूचि प्रकाशित कर नियुक्ति पत्र देने का निर्देश जारी किया. शिक्षा विभाग इन प्रकाशित शिक्षा अनुदेशक के नियुक्ति पूर्व शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनौपचारिक शिक्षा में कार्य प्रमाण पत्र सहित अन्य कई आवश्यक कागजात की जांच किया गया. डीपीओ डी के झा ने बताया कि अररिया व पूर्णिया जिले के 33 शिक्षा अनुदेशकों में से 28 शिक्षा अनुदेशक काउंसिलिंग में उपस्थित हुए.
इन लोगों का आवेदन पत्र के समय दिये गए कागजात का मूल प्रमाण पत्र से मिलान किया गया. इसके बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जो जिले के विभिन्न स्कूल में योगदान देंगे. बताते चले कि माननीय हाई कोर्ट के अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को शिक्षा विभाग के ग्रुप डी में समायोजन करने का आदेश दिया था. इसके बाद सरकार व शिक्षा विभाग ने अनोपचारिक शिक्षा अनुदेशको को शिक्षा विभाग में रिक्त पद पर समायोजन करने की दिशा में कार्य किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement