किशनगंजः विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल की मां अखिलेश्वरी देवी का निधन हो गया. उनकी शवयात्र में मंगलवार को जन सैलाब उमड़ पड़ा. मानो किशनगंज ठहर सा गया. गाड़ियों के लंबे काफिले व लोगों की भीड़ के कारण चार घंटे तक किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर आवागमन बाधित रहा.
शव यात्रा एमजीएम मेडिकल कॉलेज से निकल बाजार होते हुए सुभाषपल्ली, पश्चिमपाली, मारवाड़ी कॉलेज होते हुए बहादुरगंज-किशनगंज पथ पर महानंदा नदी के किनारे अवस्थित मौजाबाड़ी घाट पहुंची, जहां मृतका के पौत्र दीक्षित जायसवाल ने मुखाग्नि दी.
इस मौके पर एमजीएम कॉलेज के सचिव युगल किशोर तोषणीवाल, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन, सिकंदर सिंह, रामावतार जालान, छगन जालान, पूर्व नप अध्यक्ष नवीन यादव, देवेन यादव, मुश्ताक आलम, अभिनव मोदी, संजय उपाध्याय, जीवन ठाकुर, दिलीप दास, नरेश साहा, गोपाल मोहन सिंह, डॉ पीपी सिन्हा, मुखिया शाहिद, अंजार आलम, दिलीप मंडल, शेर आलम, दारा, सुनील दफ्तरी सहित हजारों लोग उपस्थित थे.
सांत्वना देने पहुंचे कई दिग्गज
इससे पूर्व सांत्वना देने डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के आवास एमजीएम कॉलेज पहुंच कर निवर्तमान सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी, पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमउद्दीन पहुंचे. उनलोगों ने सांत्वना दी एवं कहा इस दुखद घड़ी में हमलोग आपके साथ हैं. अख्तरूल इमान शमशान घाट मौजाबाड़ी पहुंच अंतिम क्रिया में शामिल हुए और डॉ दिलीप व पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.