सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बननेवाली चार सड़कों के कार्य का किया शिलान्यास
Advertisement
ठाकुरगंज प्रखंड में बनेगी 80 सड़कें : सांसद
सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बननेवाली चार सड़कों के कार्य का किया शिलान्यास सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही या मनमानी कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी : सांसद कुर्लीकोट : क्षेत्रीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी और जदयू विधायक नौशाद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में चार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत […]
सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही या मनमानी कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी : सांसद
कुर्लीकोट : क्षेत्रीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी और जदयू विधायक नौशाद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में चार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सड़कों का शिलान्यास फीता काट कर किया. सर्वप्रथम चुरली पंचायत अंतर्गत धोवीभिट्ठा गांव पहुंचे सांसद व विधायक ने करीब 3 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. पटेश्वरी पंचायत के खरना गांव में 2.80 करोड़ तथा छैतल पंचायत के आमतोला गांव में 2.07 करोड़, छैतल पंचायत के ही ननकार चौक में 3.41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना है तो सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना होगा, तभी गांव का विकास हो पायेगा.
सांसद ने कहा कि किसानों की किसानी बढ़ने के बाद ही घरों में खुशहाली व संपन्नता आयेगी. उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिले का विकास करना उनका लक्ष्य है. सांसद ने ठेकेदारों को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही या मनमानी कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. सभी कार्यकर्ता नजर बनाये रखें. पूर्व मंत्री व विधायक नौशाद आलम ने कहा कि विकास की रोशनी से अब भी क्षेत्र के कई गांव पिछड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली व सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. शेष बचे कच्ची सड़कों को जल्द ही पक्की सड़क में तब्दील कर दिया जायेगा. श्री आलम ने कहा ठाकुरगंज में और 80 सड़क बनने है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है. इस अवसर पर चुरली पंचायत के मुखिया राजीव पासवान, सांसद प्रतिनिधि सईदुर रहमान, पूर्व मुखिया शबीर आलम, कांग्रेस नगर अध्यक्ष उत्तम दास, रमेश जैन, जकी अनवर, इद्रीश आलम, शोएब आलम, जुबैर आलम, सरोश आलम, मकबूल आलम, रमेश जैन, लाल मोहम्मद सहित कांग्रेस व जदयू के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement