18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला जाम रहने से वार्ड संख्या 12 के लोग परेशान

कुर्लीकोट : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में वर्षों से नाली के पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है. वर्षों से नगर पंचायत कार्यालय के मजदूर द्वारा सफाई हर एक दिन बाद एक दिन करायी जाने की प्रक्रिया अबतक जारी है. सिर्फ औपचारिकता को पूर्ण कर नाली के पानी का बहाव कर दिया […]

कुर्लीकोट : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में वर्षों से नाली के पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है. वर्षों से नगर पंचायत कार्यालय के मजदूर द्वारा सफाई हर एक दिन बाद एक दिन करायी जाने की प्रक्रिया अबतक जारी है. सिर्फ औपचारिकता को पूर्ण कर नाली के पानी का बहाव कर दिया जाता है. लेकिन, समस्या की असली जड़ तक पहुंच पाने में नगर पंचायत असफल साबित हुआ है. शिवमंदिर के नीचे से ढिबरी हनुमान मंदिर के समीप से गुजरने वाली नाली के पानी का बहाव अतिक्रमण के कारण हुआ है.

जबकि, नगर में पिछली सरकार के द्वारा नाली का निर्माण कराया गया था. स्थानीय जैन धर्मशाला का पानी और बरसाती पानी की निकासी का यह मुख्य नाला है. बार-बार गंदे पानी का बहाव सड़क पर होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. जबकि, हनुमान मंदिर जाने वालों श्रद्धालु भी गंदा पानी का स्पर्श कर जाने को विवश है. नगर का यह वार्ड खास इसलिए भी है क्योंकि 15 वर्षों से नगर की सरकार चलाने वाले पूर्व मुख्य पार्षद का गृह वार्ड है. स्थानीय निवासी राजेश यादव का कहना है कि नाली को पूर्ण रूप से साफ नहीं किये जाने के कारण समस्या यथावत बनी हुई है. पूरी तरह साफ करने की आवश्यकता है. तभी पानी की निकासी पूरी तरह से हो पायेगी और रोड पर गंदा पानी नहीं फैलेगी.

क्या कहते है मुख्य पार्षद
नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल का कहना है कि नगर की जल निकासी की समस्याओं से नगर वासियों को जल्द छुटकारा मिल जायेगा. सफाई कर्मी अपने ड्यूटी पर लगे है. नगर के जमीन पर या नगर के संपत्ति पर अपना आधिपत्य जमाने वाले सतर्क हो जायें और नगर पंचायत को साफ रखने में अपना सहयोग करे. अन्यथा, नगर पंचायत बल पूर्वक दोषियों पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें