कुर्लीकोट : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में वर्षों से नाली के पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है. वर्षों से नगर पंचायत कार्यालय के मजदूर द्वारा सफाई हर एक दिन बाद एक दिन करायी जाने की प्रक्रिया अबतक जारी है. सिर्फ औपचारिकता को पूर्ण कर नाली के पानी का बहाव कर दिया जाता है. लेकिन, समस्या की असली जड़ तक पहुंच पाने में नगर पंचायत असफल साबित हुआ है. शिवमंदिर के नीचे से ढिबरी हनुमान मंदिर के समीप से गुजरने वाली नाली के पानी का बहाव अतिक्रमण के कारण हुआ है.
जबकि, नगर में पिछली सरकार के द्वारा नाली का निर्माण कराया गया था. स्थानीय जैन धर्मशाला का पानी और बरसाती पानी की निकासी का यह मुख्य नाला है. बार-बार गंदे पानी का बहाव सड़क पर होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. जबकि, हनुमान मंदिर जाने वालों श्रद्धालु भी गंदा पानी का स्पर्श कर जाने को विवश है. नगर का यह वार्ड खास इसलिए भी है क्योंकि 15 वर्षों से नगर की सरकार चलाने वाले पूर्व मुख्य पार्षद का गृह वार्ड है. स्थानीय निवासी राजेश यादव का कहना है कि नाली को पूर्ण रूप से साफ नहीं किये जाने के कारण समस्या यथावत बनी हुई है. पूरी तरह साफ करने की आवश्यकता है. तभी पानी की निकासी पूरी तरह से हो पायेगी और रोड पर गंदा पानी नहीं फैलेगी.