किशनगंज : गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थाना पुलिस ने सालकी टेंगरमारी स्थित खाद बीज दुकान पर छापेमारी कर नकली व फर्जी तरीके से खेतों में डालने वाले दावा बना कर बेचने वाले दुकानदार को हिरासत में लिया़ रेलिज इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांच कर्ता कुमार दया शंकर के द्वारा टाउन थाना पुलिस को लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम खाद दुकान पर छापेमारी की़ तलाशी के दौरान पुलिस को टाटा बि लिटोक्स 50 ब्लू के 85 फर्ती पैकेट के साथ 339 खाली कूट के रेपर बरामद किये़
वहीं मिली जानकारी के अनुसार कीटनाशक के नाम पर ब्रांडेड पैक में पोटास बेची जा रही थी जिसे दुकानदार इजहार आलम रेतिज कंपनी रैपर व कूट के डब्बे की हूबहू प्रिंट निकाल कर उसमें नकली दवा भर कर किशनगंज के आस पास के बाजार में उसे सौ गुणे दाम में बेच रहा था़ वहीं टाउन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने बताया कि कंपनी के प्रमुख जांच कर्ता के शिकायत पर कांड संख्या 380/17 धारा 420, 103, 104 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त इजहार आलम का नकली कीटनाशक समेत हिरासत में लेकर काफी पूछताछ करने के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजदिया गया है़ श्री राय ने बताया कि पुलिस इन धंधे में संलिप्त अन्य लोगों को भी पुलिस खोज कर रही है़