ठाकुरगंज : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल और भारत के सैन्य बलों में आपसी तालमेल बनाये रखने और सीमा पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने में तालमेल जैसे विषयों पर भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 19 वीं वाहिनी के भातगांव बीओपी में एसएसबी और आर्म पुलिस फ़ोर्स नेपाल के अधिकारियों की एक बैठक हुई.
19वीं वाहिनी के सेनानायक एन थांनमी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में दोनों देशों के संबंधों में प्रगाढ़ता कैसे आये, सीमा से हो रही तस्करी की रोकथाम, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोकथाम पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में नेपाल आर्म्ड फ़ोर्स के सेना नायक आनंद नेमुआंग, द्वितिय सेनानायक नवीन सिंह राय, एसएसबी 12 वी वाहिनी के सेनानायक एस के डोगरा,19 वी वाहिनी के उपसेनानायक आर एस रावत ,सहायक सेनानायक पी एल एन राजलू भी बैठक में मौजूद थे.