28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज : हृदय रोगियों के लिए रिसर्च करना चाहता है हर्ष अग्रवाल

ठाकुरगंज : ठाकुरगंज के बेटे ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसइ की नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट, नीट की परीक्षा में सूबे में पहला स्थान और देश भर में 16वां रैंक हासिल कर किशनगंज को गौरवान्वित किया है. ठाकुरगंज के नरेश अग्रवाल और स्वेता अग्रवाल के पुत्र हर्ष अग्रवाल के नीट में बिहार टॉपर बनने […]

ठाकुरगंज : ठाकुरगंज के बेटे ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसइ की नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट, नीट की परीक्षा में सूबे में पहला स्थान और देश भर में 16वां रैंक हासिल कर किशनगंज को गौरवान्वित किया है. ठाकुरगंज के नरेश अग्रवाल और स्वेता अग्रवाल के पुत्र हर्ष अग्रवाल के नीट में बिहार टॉपर बनने की खबर सुनते ही हर्ष के घर में खुशी का माहौल है.

वहीं एम्स परीक्षा में भी पांचवां स्थान लाकर हर्ष ने पूरे समाज व जिले का नाम रौशन किया है. हर्ष के दादा नागरमल अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की आज उनका सपना पूरा हो गया. वहीं इंडियन ऑयल में सीनियर मैंनेजर हर्ष के पिता नरेश अग्रवाल और आइआइटी खड़गपुर से पास आउट मां श्वेता अग्रवाल की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. अपनी सफलता से उत्साहित हर्ष अग्रवाल कार्डियक सर्जन बनने की

किशनगंज : हृदय रोगियों…
अभिलाषा रखता है. उसने कहा की उसका मकसद हृदय रोगियों के लिए रिसर्च करना. हर्ष ने बताया की वो जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता है. अपने कैरियर में प्रत्येक दिन पांच मरीजों का फ्री चेकअप की बात कहनेवाले हर्ष के बड़े पिता नन्द किशोर अग्रवाल कहते हैं कि बचपन से ही हर्ष पढ़ाई में अपने माता-पिता की तरह काफी तेज था जिसका प्रतिफल उसे आज मिला. उनके घर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें