ठाकुरगंज : ठाकुरगंज के बेटे ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसइ की नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट, नीट की परीक्षा में सूबे में पहला स्थान और देश भर में 16वां रैंक हासिल कर किशनगंज को गौरवान्वित किया है. ठाकुरगंज के नरेश अग्रवाल और स्वेता अग्रवाल के पुत्र हर्ष अग्रवाल के नीट में बिहार टॉपर बनने की खबर सुनते ही हर्ष के घर में खुशी का माहौल है.
वहीं एम्स परीक्षा में भी पांचवां स्थान लाकर हर्ष ने पूरे समाज व जिले का नाम रौशन किया है. हर्ष के दादा नागरमल अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की आज उनका सपना पूरा हो गया. वहीं इंडियन ऑयल में सीनियर मैंनेजर हर्ष के पिता नरेश अग्रवाल और आइआइटी खड़गपुर से पास आउट मां श्वेता अग्रवाल की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. अपनी सफलता से उत्साहित हर्ष अग्रवाल कार्डियक सर्जन बनने की