जमीन विवाद . चली लाठी, हुई गोलीबारी
Advertisement
20 जख्मी, एक गंभीर
जमीन विवाद . चली लाठी, हुई गोलीबारी शहर से सटे लहरा चौक के पास शेरशाहवादी टोला में मंगलवार रात साढ़े 12 बजे घटित घटना में कई लोगों को चोटें आयी है. किशनगंज : अवैध रूप से जमीन कब्ज़ा करने को लेकर दो पक्षों के बीच करीब दो घंटे चली खूनी खेल में ईंट भट्ठा मालिक […]
शहर से सटे लहरा चौक के पास शेरशाहवादी टोला में मंगलवार रात साढ़े 12 बजे घटित घटना में कई लोगों को चोटें आयी है.
किशनगंज : अवैध रूप से जमीन कब्ज़ा करने को लेकर दो पक्षों के बीच करीब दो घंटे चली खूनी खेल में ईंट भट्ठा मालिक सहित आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गये जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को हाथ व शरीर में मामूली चोटें आयी हैं. मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा कई राउंड फॉयरिंग करने बात बतायी जा रही है है.
घटना शहर से सटे लहरा चौक के पास शेरशावादी टोला में मंगलवार रात साढे 12 बजे की है. जमीन विवाद में हुए दो घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल व छह घायल लोगों का इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में अब्दुल रौफ, अलाउद्दीन एक पक्ष व दूसरे पक्ष के मो हीरा, अंजर आलम, मो टिंकू, कासीम, पूर्व वार्ड पार्षद असगर अली पीटर, तौसीफ शामिल हैं. मो हीरा का सिंघिया चौक के पास स्थित ईंट भट्ठा के मालिक भी है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह एसडीपीओ कामिनी बाला, सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम, सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय, नगर परिषद के उपाध्यक्ष जमशेद आलम घटना स्थल पर पहुचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े 12 बजे एक स्कार्पियो व एक दर्जन बाइक से कथाकथित भू माफिया गांव के ही अलाउद्दीन के जमीन पर कब्ज़ा जमाने आये थे. जमीन मालिक अलाउद्दीन के विरोध करने पर मारपीट करने लगा. इसी बीच गांव में घटना को लेकर हो हल्ला होने लगा.
देखते ही देखते ग्रामीणों ने जमीन कब्ज़ा करने गये लोगों को खदेड़ कर भगाया दिया. करीब 11 बाइक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने में घटना को लेकर एफआइआर की प्रक्रिया चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement