27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुज्ञप्ति को लगी आवेदकों की लाइन

उत्साह . जिले में खुलेंगे 309 पीडीएस दुकान जिले भर में एससी के 50, एससी(महिला)19 ,एमबीसी 118, एमबीसी(महिला)15, बीसी(महिला)10, सामान्य के 64 एवं सामान्य(महिला) वर्ग के लिए 33 जन वितरण प्रणाली दुकान विभाग द्वारा आरक्षित है ़ किशनगंज : अनुमंडल कार्यालय स्थित आपूर्ति प्रशाखा के सामने मंगलवार को जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति के […]

उत्साह . जिले में खुलेंगे 309 पीडीएस दुकान

जिले भर में एससी के 50, एससी(महिला)19 ,एमबीसी 118, एमबीसी(महिला)15, बीसी(महिला)10, सामान्य के 64 एवं सामान्य(महिला) वर्ग के लिए 33 जन वितरण प्रणाली दुकान विभाग द्वारा आरक्षित है ़
किशनगंज : अनुमंडल कार्यालय स्थित आपूर्ति प्रशाखा के सामने मंगलवार को जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति के लिये आवेदकों की लंबी कतार दिनभर लगी रही.आवेदन की अंतिम तारीख होने की वजह से सुबह 08 बजे से ही आवेदकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. जिले के सुदूर प्रखंड व पंचायतों के दर्जनों आवेदक जुटते गए और धीरे धीरे आवेदकों की कतार अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार से एनएच तक पहुंच गयी. दो टेबुल पर आवेदन लेने की व्यवस्था की गयी थी.भीड़ को देखते हुए एसडीएम मो शफीक ने आवेदन जमा करने के लिए तत्काल चार टेबुल की व्यवस्था कर दी. दिनभर लोगों की भीड़ में कई बार हो होल्ला भी हुआ.
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद खाद्य उपभोक्ता विभाग के निर्देश पर अनुमंडल कार्यालय ने जविप्र दुकान के लिये आवेदन आमंत्रित करने के लिये प्रक्रिया शुरू की है. जिले में 309 जन वितरण प्रणाली दुकानों की अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा. जिसमें एससी के 50, एससी(महिला)19 ,एमबीसी 118,एमबीसी(महिला)15, बीसी(महिला)10, सामान्य के 64 एवं सामान्य(महिला)के वर्ग के लिये 33 जन वितरण प्रणाली दुकान विभाग द्वारा आरक्षित है. जिले के सात प्रखंड में सबसे अधिक कोचाधामन प्रखंड में कुल 57 पीडीएस के लिये रिक्ति है. जबकि सबसे कम किशनगंज प्रखंड में कुल 27 पीडीएस के लिए अनुज्ञप्ति दी जानी है.
करीब डेढ़ दशक के बाद जिले में जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होने से इस अवसर को कोई हाथ से जाने नहीं देना चाहता. हर पंचायत से दर्जनों आवेदक आवेदन जमा करने के लिए सुबह से ही पंक्तिबद्ध खड़े थे. पिछले 15 दिनों से अनुमंडल कार्यालय और एसपी कार्यालय में गहमा गहमी का माहौल बना हुआ था.
इन आवेदक को प्राथमिकता
जन वितरण प्रणाली दुकान के लिये स्वयं सहायता समूह,महिलाओं की सहयोग समिति के सदस्य,पूर्व सैनिक सहयोग समिति एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें