30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम कल कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी का करेंगे दौरा

किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल किशनगंज पहुंचेंगे़ वे हेलीकॉप्टर से पटना से सीधे जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी पहुंचेंगे. वहां वे बन रहे डाॅ कलाम कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे़ डाॅ कलाम कृषि महाविद्यालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है़ आगामी 30 जून तक संबंधित निर्माण कार्य एजेंसी को पूरा करने की […]

किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल किशनगंज पहुंचेंगे़ वे हेलीकॉप्टर से पटना से सीधे जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी पहुंचेंगे. वहां वे बन रहे डाॅ कलाम कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे़ डाॅ कलाम कृषि महाविद्यालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है़ आगामी 30 जून तक संबंधित निर्माण कार्य एजेंसी को पूरा करने की तिथि निर्धारित है़ विगत 25 मई को बिहार सरकार के मुख्य सचिव सहित कृषि विभाग भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने दौरा कर कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण किया था़

तीन वर्ष पूर्व हुआ था शिलान्यास
डाॅ कलाम कृषि महाविद्यालय का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 3 वर्ष पूर्व 11 जनवरी 14 को शिलान्यास किया था़ शिलान्यास कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने 800 करोड़ के लागत से इस कृषि महाविद्यालय के निर्माण की घोषणा की थी़ इसके साथ ही बगल से गुजरने वाली डोंक नदी से कृषि महाविद्यालय के बचाव के लिए 125 करोड़ रुपये की लागत से बांध निर्माण की घोषणा कर दी थी़ कृषि महाविद्यालय में कृषि विज्ञान, कृषि अभियंत्रण, कृषि कीट विज्ञान,
कृषि विज्ञान एवं जलवायु अनुकूलता, डेयरी उद्योग, बागवानी, भूमि विज्ञान और कृषि रासायन के विषय पर शिक्षा दी जायेगी़ उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेवा यात्रा के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जमीन चयन को लेकर अर्राबाड़ी पहुंचे थे़ एएमयू प्रशासन ने अर्राबाड़ी स्थित इस भूमि को नकार दिया था़ तभी मुख्यमंत्री ने इस भूमि का चयन कृषि महाविद्यालय के लिए कर लिया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें