बहादुरगंज : लौचा पंचायत अंतर्गत वैसा गोपालगंज गांव में दहेज को लेकर 25 वर्षीय एक विवाहिता की ससुराल में हत्या करने का मामला सामने आया है. बीती रात मृतका का शव घर से बाहर पेड़ से लटका मिला. सूचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है़ सूचना के अनुसार मृतका पार्वती देवी की शादी 5 वर्ष पूर्व वैसा गोपालगंज गांव के राजेश कुमार से हुई थी़
बाद में कुछ दिनों के बाद से दहेज के लिए ससुराल वाले पार्वती को तंग करने लगे. अंतिम परिणति उसकी मृत्यु के रूप में सामने आयी़ पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका के पिता फुलबन निवासी पोसोलाल सिंह की शिकायत पर थाना में केस संख्या 145/17 में 30बी के तहत उसके पति राजेश कुमार व अन्य संबंधी राजू कुमार व राजीव कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ बहादुरगंज पुलिस मामले की छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी है़