खगड़िया. चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड में रविवार की सुबह एक फर्नीचर दुकान में चोरी हो गयी. दुकानदार द्वारा दुकान में हुई चोरी की जानकारी चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष को दी. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिन्टु कुमार ने घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की. पुलिस द्वारा महज 03 घंटे के अंदर चोरी गए सामान को बरामद कर लिया गया. चोरी में शामिल दो युवक को गिरफ्तार किया गया. चित्रगुप्त नगर पुलिस को सूचना मिली की गोशाला रोड स्थित लक्ष्मण फर्नीचर दुकान में रविवार की सुबह चोरी हो गयी. जानकारी मिलते ही चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष ने सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया. गोशाला रोड में लगे सीसीटीवी फुटेज को देख चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष ने चोरी की घटना में शामिल कचहरी रोड निवासी स्व. विनोद शर्मा के पुत्र आदित्य कुमार, चित्रगुप्त नगर चिल्ड्रन पार्क के रहने वाले मंटून पोद्दार के पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आदित्य व राकेश निशानदेही के आधार पर चोरी गए सामानों एवं घटना में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. चित्रगुप्त नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों के निशानदेही पर ग्राइंडर मशीन, रन्दा मशीन, कटर मशीन, लोहे का हथौड़ा, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया. कांड संख्या 29/24, धारा 461/379/34 मामला दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है