खगड़िया : शराब के कारोबार में लिप्त व्यवसायियों के दुर्दिन आ गये हैं. अब डीएम व एसपी के निर्देश पर शराब कारोबारी के घर को सील किया जा रहा है. अब तक आधे दर्जन से अधिक शराब कारोबारी के घर को सील किया जा चुका है.
सील करने की शुरुआत परबत्ता से किया गया था. गुरुवार को अंचलाधिकारी नौशाद आलम, नगर इंस्पेक्टर मो इस्लाम ने थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के कमलपुर गांव पहुंचकर शंकर चौधरी के घर को सील किया. नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि बीते 25 मई को कमलपुर गांव निवासी शंकर चौधरी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था.
शराब बरामद होने के बाद कांड संख्या 354/17 दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपित दान नगर निवासी शकुन्तला देवी के मकान को जबरन कब्जा कर शराब के कारोबार करने वाले रोहित कुमार के विरुद्ध 28 जनवरी को कार्रवाई की गयी. शकुन्तला देवी के घर से अवैध शराब बरामद हुआ था. नगर थाना में 48/17 दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के घर को सील कर दिया गया है. मौके पर एसआइ संतोष शर्मा, सिन्टू झा, कमला प्रसाद आदि मौजूद थे. इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ लगी थी.