दुखद. अंतिम संस्कार के दौरान घटी घटना
Advertisement
डूबने से युवक की मौत
दुखद. अंतिम संस्कार के दौरान घटी घटना संसारपुर घाट पर अंतिम संस्कार में भाग लेने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नदी के किनारे लोगों की भीड़ जुट गयी. खगड़िया : अंतिम संस्कार में भाग लेने संसारपुर घाट पर गये एक युवक की डूबने से मौत हो […]
संसारपुर घाट पर अंतिम संस्कार में भाग लेने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नदी के किनारे लोगों की भीड़ जुट गयी.
खगड़िया : अंतिम संस्कार में भाग लेने संसारपुर घाट पर गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना शनिवार के दोपहर की है. घटना की जानकारी मिलते ही दाह संस्कार स्थल नदी के किनारे सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घाट पर ही मृतक युवक की मां व परिजन दहाड़ मार कर रोने लगी. देर शाम तक ग्रामीण तैराक व एसडीआरएफ की मदद से शव को पानी से निकाला गया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजन को शव सौंप दिया. मिली जानकारी के अुनसार मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र पंचायत के सबलपुर गांव निवासी बालेश्वर पासवान की पत्नी दायरानी देवी की मौत शुक्रवार की देर रात हो गयी थी. अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए ग्रामीणों के साथ रंजीत शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र अवधेश भी गया था.
दाह संस्कार के बाद स्नान करने के लिए जैसे ही अवधेश पानी में प्रवेश किया वह गहरे पानी में चला गया. अवधेश की डूबने की सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद अन्य ग्रमीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस व मृतक युवक के घर पर सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घाट पर पहुंचकर चित्कार करने लगे. घाट पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत शर्मा का यह पहला पुत्र था. इसकी मां जीविका में ट्रेनिंग देने के लिए उत्तर प्रदेश गयी हुई है.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नौशाद आलम व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी. ग्रामीण गोताखोर की मदद से शव को देर शाम पानी से निकाला गया. इधर, मृतक के घर की भीड़ देर शाम तक लगी रही. सीओ ने बताया कि आपदा कोष से सहायता राशि देने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. फिलहाल मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना तथा कबीर अंत्येष्टि की राशि दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement