खगड़िया : नगर परिषद के प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे एक नामजद आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि डीएवी स्कूल के समीप हवाई फायरिंग के आरोपित सन्हौली निवासी मनीष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Advertisement
नामांकन के दौरान एक गिरफ्तार
खगड़िया : नगर परिषद के प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे एक नामजद आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि डीएवी स्कूल के समीप हवाई फायरिंग के आरोपित सन्हौली निवासी मनीष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खगड़िया. नगर परिषद चुनाव के लिए बुधवार को पहले दिन […]
खगड़िया. नगर परिषद चुनाव के लिए बुधवार को पहले दिन तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र संख्या 13 से कबीता देवी व मृदूला देवी तथा वार्ड संख्या 26 से सीता देवी ने नामांकन परचा भरा है.
गोगरी : नगर पंचायत चुनाव के लिए गोगरी में नामांकन के पहले दिन बुधवार को सिर्फ एक उम्मीदवार ने अपना परचा दाखिल किया. वार्ड ग्यारह के सुमन सिंह ने नामांकन प्रपत्र भरा.
उन्होंने अपना परचा एसडीओ संतोष कुमार को सौंपा. इधर चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल में सरगर्मी तेज हो गयी है. एक ओर जहां उम्मीदवार अपने लिए प्रपत्र खरीद रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपने-अपने दावं व दावे भी मजबूत करने लगे हैं. जबकि अन्य प्रत्याशी अभी से ही वोटरों के बीच जाकर उन्हें रिझाने की भरसक कोशिश करने लगे हैं. हलांकि सही परिदृश्य अंतिम रूप से नामांकन व नाम वापसी के बाद ही दिखेगी.
समय के बाद आने पर प्रत्याशी को लौटाया
वार्ड तीन के कासिम अंसारी नामांकन के लिए तय समय तीन बजे के बाद नामांकन के लिए पहुंचे तो एसडीओ ने वापस कर दिया .
फॉर्म गलत होने से नहीं हुआ नामांकन
वार्ड 14 के प्रत्याशी अंजलि कुमारी नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंची, जहां नामांकन फॉर्म चेकिंग के दौरान कागजात अपूर्ण होने से नामांकन नहीं हो सका और कागजात पूर्ण कर नामांकन में आने का निर्देश दिया गया.
फूलवालों की चांदी
नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन शुरू होते ही प्रखंड से बाजार तक फूलवालों ने ठेला लगा दिया. नामांकन में वे दस रुपये के फूल की कीमत 20 से 50 रुपये तक वसूल करते हैं. नामांकन तक फूलवालों की चांदी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement