17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

850 करोड़ से बनेगी सड़क : विधायक

खगड़िया : पूर्व सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला. पूर्व सांसद सह निवर्तमान विधायक दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि सहरसा राज्य उच्च पथ संख्या 95 एवं मानसी एनएच 31 चौधारा पथ का विस्तृत परियोजना के डीपीआर का कार्य परामर्शी एमएस रॉयल हौसकोनिइंग डीएचवी नीदरलैंड, पीवी […]

खगड़िया : पूर्व सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला. पूर्व सांसद सह निवर्तमान विधायक दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि सहरसा राज्य उच्च पथ संख्या 95 एवं मानसी एनएच 31 चौधारा पथ का विस्तृत परियोजना के डीपीआर का कार्य परामर्शी एमएस रॉयल हौसकोनिइंग डीएचवी नीदरलैंड, पीवी के द्वारा बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की देख रेख में तैयार कराया जा रहा है. डीपीआर तैयार होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. मानसी से हरदी चौधारा राज्य उच्च पथ 95 तीन से चार जिला खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल को जोड़ती है.

राज्य सरकार एनएच 95 के सभी पुल पुलिया सहित निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन डीपीआर का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा स्टेट हाईवे 95, एनएच 31 मानसी, धमाहरा, माथा चौक, सिमरी बख्तियारपुर, दिवारी, सहरसा, आरन, हरदी चौधारा एनएच 66 तक 75.20 किलोमीटर तक दो लाइन पथ निर्माण किया जायेगा. परियोजना की संभावित लागत 850.42 करोड़ रुपये है. जिसमें भूमि अधिग्रहण, पूर्ण आवास, बहाली पर्यावरण प्रबंधन सहित सम्मिलित किया गया है.

उन्होंने बताया कि आरओबी पांच, मेजर ब्रिज चार, मीनर ब्रिज 26, कलभट 52 बनाये जायेंगे. 149 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करना है. उन्होंने बताया कि मानसी से सहरसा की दूरी 79 किलोमीटर है. उक्त सड़क मार्ग बन जाने के बाद इसकी दूरी 45 किलोमीटर हो जायेगी. रेलवे लाइन के अगल बगल यह सड़क बनायी जायेगी. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क बन जाने से मां कात्यायनी स्थान की ख्याति बढ़ जायेगी. मौके पर नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, उप सभापति राजकुमार फोगला, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशांत यादव, वार्ड पार्षद रूस्तम अली, रंधीर कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें