खगड़िया : जिला को-ऑपरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाओं में कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए हाल ही में 24 बहुउद्देशीय सहायकों को राज्यस्तर से बहाल किया गया था. जिलास्तर पर ट्रेनिंग देने के बाद बहुउद्देशीय सहायकों को बैंक भेजा गया है. मंगलवार को सभी सहायकों को बैंक आवंटित कर दिया गया. जिन्हें प्रशिक्षण के बाद बैंक की सातों शाखाओं में भेजा गया है.
सभी नव नियुक्त सहायकों को को-ऑपरेटिव के चेयरमैन राजेश कुमार ने बैंक आवंटन पत्र सौंपा. उन्होंने सभी सहायकों को को-ऑपरेटिव बैंक के हित में कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक किसानों का रीढ़ है. किसानों के हित में कार्य करने से ही बैंक व किसान को लाभ मिलेगा.