12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव बैंक किसानों की है रीढ़ सहायकों को बैंक किया आवंटित

खगड़िया : जिला को-ऑपरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाओं में कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए हाल ही में 24 बहुउद्देशीय सहायकों को राज्यस्तर से बहाल किया गया था. जिलास्तर पर ट्रेनिंग देने के बाद बहुउद्देशीय सहायकों को बैंक भेजा गया है. मंगलवार को सभी सहायकों को बैंक आवंटित कर दिया गया. जिन्हें प्रशिक्षण […]

खगड़िया : जिला को-ऑपरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाओं में कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए हाल ही में 24 बहुउद्देशीय सहायकों को राज्यस्तर से बहाल किया गया था. जिलास्तर पर ट्रेनिंग देने के बाद बहुउद्देशीय सहायकों को बैंक भेजा गया है. मंगलवार को सभी सहायकों को बैंक आवंटित कर दिया गया. जिन्हें प्रशिक्षण के बाद बैंक की सातों शाखाओं में भेजा गया है.

सभी नव नियुक्त सहायकों को को-ऑपरेटिव के चेयरमैन राजेश कुमार ने बैंक आवंटन पत्र सौंपा. उन्होंने सभी सहायकों को को-ऑपरेटिव बैंक के हित में कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक किसानों का रीढ़ है. किसानों के हित में कार्य करने से ही बैंक व किसान को लाभ मिलेगा.

वहीं डीसीओ सह एमडी रामाश्रय राम ने बताया कि ये सभी सहायक बैंक के साथ साथ पंचायतों में भी जाकर काम करेंगे. इ ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे तथा गांवों में जाकर लोगों का खाता खोलने का निर्देश दिया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजनीति सिंह ने भी सभी बहुउद्देश्य सहायकों को बधाई दिया. साथ ही पैक्स में होने वाले काम की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें