दहशत. पुल निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप से लाखों की लूटपाट
Advertisement
काम करने आये, तो जान से मार डालेंगे
दहशत. पुल निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप से लाखों की लूटपाट हरिणमार तक बन रही गंडक और गंगा नदी के मुख्य धार पर पुल निर्माण कार्य कर रहे स्रीन कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट कर लूटपाट की गयी. गोगरी : प्रखंड के गोगरी कामाथान से मुंगेर जिला तक जोड़ने वाली पुल […]
हरिणमार तक बन रही गंडक और गंगा नदी के मुख्य धार पर पुल निर्माण कार्य कर रहे स्रीन कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट कर लूटपाट की गयी.
गोगरी : प्रखंड के गोगरी कामाथान से मुंगेर जिला तक जोड़ने वाली पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ लूटपाट हुयी. घटना बीती रात की है. हरिणमार तक बन रही गंडक और गंगा नदी के मुख्य धार पर पुल निर्माण कार्य कर रहे स्रीन कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट कर लूटपाट की गयी. गोगरी कामाथान में कार्य करने वाली इस कंस्ट्रक्शन कंपनी में सोमवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे लगभग दो दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने पहुंचकर पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों को जगाया फिर हथियारबंद अपराधियों ने दोनों बेस कैंप पहुंच कर निर्माण कार्य में लगे कंपनी के मजदूरों की पिटाई की.
मजदूरों के अनुसार कैंप के लेबर मेट से करीब 80 हजार रुपये और एक दर्जन मोबाइल भी लूट लिए. इसमें आजाद कुमार पासवान, सुकल राम, रेयाल राम, रामानंद सरकार, राजेश मंडल, अनूप मंडल, शंभू राम, उत्तम मंडल आदि से नगदी व मोबाइल अपराधियों ने ले लिया. जिसमें उत्तम मंडल से ग्यारह सौ और मोबाइल भी छिन लिया. इससे मंगलवार को निर्माण कार्य ठप हो गया. इस मामले में मजदूरों के फोरमेन अनिल कुमार सिन्हा ने थाना में पहुंच कर घटना की जानकारी प्रभारी विनोद कुमार सिंह को दी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह त्वरित करवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी और फोरमेन अनिल कुमार सिन्हा के लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधियों पर थाना में कांड संख्या 217/16 प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
मजदूरों ने बताया कि अपराधियों ने बेरहमी से उनकी पिटाई की. उन्हें वहां से भगा दिया गया. काम पर आने पर जान से मारने की धमकी दी. मजदूरों ने कहा की हमलोगों को सुरक्षा मिलने के बाद ही हम काम कर सकते हैं.
कहते हैं डीएसपी
डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने बताया की पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में घुस कर मारपीट किये जाने और पैसा छीनने का मामला प्रथम दृष्टया कोई स्थानीय व्यक्ति का हाथ होना ही प्रतीत हो रहा है. हालांकि चाहे जो भी हो अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और अपराधियों की धड़पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
घटना की गयी जांच : मंगलवार को घटना की जानकारी के बाद अभियान एसपी विमलेश चन्द्र झा, गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार लाल, बेलदौर थानाध्यक्ष शशि कुमार, पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे और मजदूरों से घटना की जानकारी लिया. अपराधियों की छापेमारी के अभियान तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement