खगड़िया : पिछले दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव के बाद अब ठंड शुरू हो गयी है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. शनिवार, रविवार व सोमवार की सुबह की शुरुआत कुहासे से हुई. सूरज ने देर से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कोहरा के कारण दुकानें भी देर से खुलती है.
Advertisement
मौसम में उतार-चढ़ाव से लोगों को हो रही परेशानी
खगड़िया : पिछले दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव के बाद अब ठंड शुरू हो गयी है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. शनिवार, रविवार व सोमवार की सुबह की शुरुआत कुहासे से हुई. सूरज ने देर से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कोहरा के कारण दुकानें भी देर से खुलती है. ठंडी हवा ने […]
ठंडी हवा ने भी किया परेशान: सोमवार की सुबह कोहरे का कुछ असर रहा. साथ ही हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. इस कारण लोगों को सुबह में कुछ देर तक ठंड ने सताया. सुबह छह बजे कोहरे ने पूरे क्षेत्र को अपनी आगोश में ले लिया. करीब डेढ़ घंटे बाद कुहासा छटा. लेकिन ठंड जारी रहा.
स्कूली बच्चों की बढ़ी मुश्किल : ठंड के कारण स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है. सोमवार को बच्चे काफी परेशान रहे. क्योंकि सुबह-सुबह ही बच्चों को सुबह में तैयार होकर स्कूल जाना पड़ता है. इससे उनकी मुश्किल बढ़ गई है. ठंड का सबसे ज्यादा असर रेलवे स्टेशन और बाजारों में रहन वाले गरीबों पर पड़ा है. दिन में भी लोग गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं.
सजने लगे गरम कपड़ों के बाजार: अभी तो ठंड में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन धीरे-धीरे स्थानीय बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी है. वैसे अभी तक स्वेटर, जैकेट, कोट बंडी, शॉल आदि की बिक्री शुरू हो चुकी है. स्थानीय बाजार में लोग खरीददारी भी शुरू कर चुके हैं. हालांकि लोग अभी भी ऊनी मार्केट का इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement