19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलावटी दूध की बिक्री का करेंगे बहिष्कार

बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में प्रखंड दुग्ध उत्पादक कमेटी की बैठक हुई. इसमें मिलावटी दूध की बिक्री को लेकर सदस्यों ने असंतोष जाहिर किया. इससे कमेटी के कारोबार पर विपरीत असर पड़ने की बात कही. जानकारी के अनुसार बुधवार को सुधा डेयरी बरौनी के सौजन्य से डॉ राजेन्द्र प्रसाद […]

बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में प्रखंड दुग्ध उत्पादक कमेटी की बैठक हुई. इसमें मिलावटी दूध की बिक्री को लेकर सदस्यों ने असंतोष जाहिर किया. इससे कमेटी के कारोबार पर विपरीत असर पड़ने की बात कही.

जानकारी के अनुसार बुधवार को सुधा डेयरी बरौनी के सौजन्य से डॉ राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक संघ के तत्वावधान में प्रखंड के बीस दुग्ध उत्पादन कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. इसमें सदस्यों ने मिलावटी दूध के बिक्री व इसके उपयोग से संघ की गिर रही साख पर चिंता व्यक्त की. बैठक की अध्यक्षता तेलिहार मुखिया सह कमेटी अध्यक्ष अनिल सिंह ने की. बैठक में विभिन्न दुग्ध उत्पादक कमेटी के पदाधिकारियों ने निजी तौर पर चलने वाली दूध भठ्ठियों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की.
उक्त भठ्ठियों के संचालकों के द्वारा ऊंची कीमत पर अधिक माप लेकर पशुपालकों से दूध की खरीदारी किये जाने की शिकायत की. कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव ने बैठक के दौरान निर्णय लिया कि बीएमसीयु पर गुणवत्ता आधारित दूध क्रय किया जाय. मिलावटी दूध के क्रय का सामूहिक रूप से बहिष्कार किया जाय. समिति से जुड़े किसानों को बोनस दिलाया जाय, घर घर जाकर दूध संग्रह करने के बजाय दुग्ध समिति केंद्र पर क्रय हो.
इसके अलावे सर्वसम्मति से किसानों को कुशल पशुपालक बनाने के लिए एक ही प्रीमीयम से पशु समेत किसान के बीमा होने एवं गव्य प्रशिक्षण के लिए किसानों के सभी खर्च समिति द्वारा वहन किये जाने की जानकारी संघ के पदाधिकारियों ने दी. उन्होंने कमेटी को अग्रिम देने के तौर तरीकों को भी परिभाषित किया. वहीं पथ पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार ने तिलाठी बीएमसीयू के उत्पादन पर असंतोष जाहिर करते हुए दूध उत्पादन बढ़ाने पर बल दिया. बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी उमेश कुमार, तिलाठी बीएमसीयू के जयप्रकाश गुप्ता, सचिव गुरूदेव कुमार, शंकर यादव, बोबिल मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह के अलावा सभी कमेटी के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें