विरोध. पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के िखलाफ की बैठक
Advertisement
पद से हटाने का प्रस्ताव पास
विरोध. पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के िखलाफ की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी की सेवा विभाग को वापस की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध 26 में से 21 वार्ड पार्षदों ने प्रस्ताव पारित कर सेवा वापसी का निर्णय लिया. खगड़िया : नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को बोर्ड की विशेष बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता […]
कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी की सेवा विभाग को वापस की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध 26 में से 21 वार्ड पार्षदों ने प्रस्ताव पारित कर सेवा वापसी का निर्णय लिया.
खगड़िया : नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को बोर्ड की विशेष बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी की सेवा विभाग को वापस की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध 26 में से 21 वार्ड पार्षदों ने प्रस्ताव पारित कर सेवा वापसी का निर्णय लिया. वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के तानासाह रवैया तथा नगर परिषद के विकास कार्य में बाधा डालने का प्रस्ताव पारित किया. वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
पार्षदों ने कहा कि बाहर के ठेकेदार को कार्यपालक पदाधिकारी बिना विलंब किये भुगतान करती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर किये गये कार्य के एवज में रुपया देने में आनाकानी की जाती है. वार्ड पार्षदों ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी के कारण राजस्व का नुकसान हुआ है. वर्ष 2016 में नगर परिषद का विभिन्न स्रोत से तीन करोड़ 25 लाख रुपये की आमदनी हुई थी, लेकिन इनके कार्यकाल में 16-17 में घट कर एक करोड़ 50 लाख पर पहुंच गयी.
कार्यपालक पदाधिकारी के कारण कर्मी अपमानित महसूस कर रहे हैं. जबकि जनप्रतिनिधि उपेक्षित. इस संबंध में नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने बताया कि नगर कार्यपालक पदाधिकारी का क्रियाकलाप विकास विरोधी है. उनके आगमन काल से ही नगर परिषद के विकास का सारा काम ठप पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि उनका पब्लिक के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं है. नगर उप सभापति राज कुमार फोगला ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी पर लगे बिंदुवार 10 आरोपों पर गंभीरता से चर्चा की गयी
. बैठक में 21 पार्षदों ने भाग लिया. जिसके बाद नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 41 में प्रदत्त शक्तियों के आधार पर उनके सेवा वापसी का निर्णय लिया गया है. उल्लेखनीय है कि कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी के पास गोगरी नगर पंचायत का भी प्रभार था. वहां से भी पार्षदों ने बैठक कर इनके सेवा वापसी को लेकर प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेजा है.
भाग लेने वाले वार्ड पार्षद
वार्ड पार्षद विजय कुमार यादव, रूस्तम अली, सुनील कुमार पटेल, हेमा भारती, रीतिका प्रिया, विनय कुमार पटेल, पप्पू यादव, सावित्री देवी, पूजा देवी, पूनम देवी, दिवाकर राम, पार्वती देवी, सरोजनी देवी, विजेंद्र पासवान, कविता कुमारी, मो. जावेद अली, अनीता कुमारी, शिवराज यादव, सपना कुमारी ने कार्यपालक पदाधिकारी के सेवा वापसी प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त किया.
पदाधिकारी कर रहे हैं जनप्रतिनिधियों को अपमानित
कार्यपालक पदाधिकारी के कारण हुआ राजस्व का नुकसान
सरकार के सात निश्चय को पूरा करने में सहयोग नहीं करने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement