खगड़िया : शहर के मालगोदाम रोड स्थित अवैध ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालक पिंटू कुमार उर्फ हरीश द्वारा 100 रुपये नजराना नहीं देने पर ऑटो स्टैंड संचालक द्वारा मारपीट के विरोध में बुधवार को मथुरापुर गांव स्थित गांधी चौक पर सड़क जाम कर दिया गया. सड़क जाम से खगड़िया- अलौली- बखरी पथ जाम हो गया. जिससे चारों तरफ से आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
उक्त चौराहे पर लगभग दो घंटे तक आवाजाही अवरुद्ध रहा. जिससे यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम से आवागमन ठप हो गया. जाम की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस जाम स्थल पर पहुंचा कर मामले की तहकीकात कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पीड़ित चालक हरीश के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में दाननगर निवासी देवो सिंह के पुत्र सोनू पटेल व राजा पटेल को नामजद किया गया. पुलिस के द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने पर जाम हटाया गया.