भेलवाघाटी : गिरिडीह से सटी बिहार की सीमा पर माओवादी दस्ते के जमावड़े की खबर पर पुलिस अर्लट हो गयी है. सूचना के बाद बुधवार की देर रात तक दोनों राज्यों की पुलिस सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाती रही. दोनों राज्यों की पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के सिद्धू कोड़ा व सुरंग का दस्ता इलाके में है. दस्ते में 20 से 25 की संख्या में नक्सली शामिल हैं. सर्च अभियान के दौरान अहम जानकारी भी हाथ लगी है, जिसके बाद पुलिस व सीआरपीएफ की टीम इलाके पर नजर रखते हुए आगे की रणनीति बनाते हुए काम कर रही है.
Advertisement
बिहार-झारखंड सीमा पर नक्सलियों का जमावड़ा, अलर्ट
भेलवाघाटी : गिरिडीह से सटी बिहार की सीमा पर माओवादी दस्ते के जमावड़े की खबर पर पुलिस अर्लट हो गयी है. सूचना के बाद बुधवार की देर रात तक दोनों राज्यों की पुलिस सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाती रही. दोनों राज्यों की पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के सिद्धू कोड़ा व […]
जमुई पुलिस भी रात भर जुटी रही खोज में
नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर बुधवार की देर शाम को गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वारियर, एएसपी कुणाल भेलवाघाटी पहुंचे. यहां पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जैकी कुमार व भेलवाघाटी थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी को साथ में लेकर इलाके का सर्च किया. एक तरफ गिरिडीह की ओर से एसपी श्री वारियर के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ की टीम इलाके में नक्सलियों को खोजती रही तो दूसरी ओर जमुई जिले की पुलिस व सीआरपीएफ की टीम भी नक्सलियों की खोज में जुटी रही.
पुलिस ने रातभर सीमावर्ती गांव डुमरडीहा, गादी, मलकपुर, दिल्ली, सिमराढाब, बिसोली, तिलकीमारण आदि गांवों व इससे सटे जंगलों में अभियान चलाया. वहीं गुरुवार को भी इस इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. एएसपी कुणाल ने कहा कि नक्सली दस्ते की सूचना पर छापामारी की गयी है.
सिद्धू कोड़ा व सुरंग के दस्ते के इलाके में होने की खबर
20 से 25 की संख्या में हैं नक्सली
दोनों राज्यों की पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement