Advertisement
शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई
डीएम की रिपोर्ट पर हुआ था आरोप गठित खगड़िया : शिक्षा विभाग के दो पूर्व पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चल रही है. आरटीआइ के तहत मांगी गयी सूचना से इस बात का खुलासा हुआ है कि पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक सूर्यदेव पासवान तथा पूर्व बीइओ कमरजहां सुहानी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चल रही है. […]
डीएम की रिपोर्ट पर हुआ था आरोप गठित
खगड़िया : शिक्षा विभाग के दो पूर्व पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चल रही है. आरटीआइ के तहत मांगी गयी सूचना से इस बात का खुलासा हुआ है कि पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक सूर्यदेव पासवान तथा पूर्व बीइओ कमरजहां सुहानी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चल रही है. जानकारी के मुताबिक पूर्व डीइओ व बेलदौर के तत्कालीन बीइओ के विरुद्ध गड़बड़ी के आरोप में वर्ष 2014 में ही प्रपत्र क गठित किया गया था. जिसके बाद इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ की गयी थी.
राज्य शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई की अद्यतन स्थिति यह है कि इन दोनों आरोपी पदाधिकारी से अपने बचाव में प्रतिवेदन की मांग की गयी थी. जिसके आलोक में इन दोनों पदाधिकारी ने विभाग को अपना जवाब सौंप दिया है. इनके जवाब पर सक्षम पदाधिकारी से मंतव्य की भी मांग की गयी है. अब सुनवाई कर संचालन पदाधिकारी के द्वारा आदेश पारित किया जाना बांकी है.
जिलाधिकारी ने भेजी थी रिपोर्ट
तत्कालीन डीएम धर्मेंद्र सिंह के रिपोर्ट पर इन दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रपत्र क में आरोप गठित कर विभागीय कार्रवाई आरंभ की गयी है. प्रखंडों में संचालित उत्प्रेरण केंद्र में अनियमितता बरतने, इसकी जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में शिक्षा विभाग के इन दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध डीएम दस अप्रैल 2012 को ही शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को रिपोर्ट भेजी थी. डीएम के निर्देश पर तत्कालीन जिला एमडीएम प्रभारी आनंद प्रकाश ने कई जगहों पर एनजीओ तथा विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा संचालित उत्प्रेरण केंद्र की जांच की थी.
इस क्रम में उन्होंने बेलदौर प्रखंड के रामपुर में स्वयंसेवी संस्था लक्ष्मी प्रिया पाटलीपुत्र विकास द्वारा संचालित उत्प्रेरण केंद्र, चौथम प्रखंड में अभिवंचित उत्थान समिति द्वारा संचालित उत्प्रेरण केंद्र, सदर प्रखंड में डॉ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर संस्थान सहित छह जगहों पर संचालित केंद्र की जांच की थी. जांच में हर जगह कागजों पर केंद्र संचालित होने की योजना की राशि का लूट खसोट किये जाने सहित कई चौकाने वाली बातें सामने आयी.
जिसके बाद उत्प्रेरण केंद्रों की जांच में पर्यवेक्षन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा सहित दोषी लोगों से राशि वसूली तथा इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा डीएम से की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement