बैठक में रबी फसल खरीफ फसल, मक्का के उत्पादन, पशुओं में बांझपन की बीमारी, शिक्षक नियोजन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई
खगड़िया: कृषि विभाग परिसर स्थित किसान भवन में गुरुवार को उत्पादन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उत्पादन समिति के अध्यक्ष सह जिला पार्षद किरण देवी ने की. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी रतन भगत, उत्पादन समिति सह जिप सदस्य अजीत सरकार, अनिल कुमार आदि ने भाग लिया. बैठक में विभाग वार कार्यो की समीक्षा की गयी.
उत्पादन समिति के जिलाध्यक्ष ने कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान आगामी दो माह में लक्ष्य को पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में भाग ले रहे प्रखंड कृषि पदाधिकारी राज कुमार, अनिल कुमार, कृषि वैज्ञानिक निरंजन हजारी सहित कई विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने से संबंधित निर्देश दिया गया. बैठक में रबी फसल, खरीफ फसल तथा मक्का के उत्पादन, पशुओं में बांझपन की बीमारी, शिक्षक नियोजन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई.