खगड़िया : श्री बनारसी उच्च विद्यालय सैदपुर के संस्थापक सह प्रधानाध्यापक विधानचंद्र राय का निधन बीते 25 मई को हो गया. उनके निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में संघ के अध्यक्ष सीता राम चौधरी, सचिव विष्णुदेव प्रसाद यादव, राज्य कार्य समिति सदस्य डॉ अमोद कुमार,
पूर्व सचिव अरविंद प्रसाद हिमांशु, राम निवास सिंह, पवन कुमार, विजय कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया. दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की. वहीं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मीरा देवी , निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार दत्त, पूर्व मुखिया संजीव कुमार, दशरथ यादव आदि ने भी शोक व्यक्त किया.