परबत्ता : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राजस्व शिविर लगा कर दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन कराया जायेगा. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पत्रांक 9 दिनांक 18 नवंबर 15 तथा खगड़िया समाहर्ता के ज्ञापांक 466 दिनांक 13 अप्रेल 16 के अनुसार सभी राजस्व हल्कों में बारी-बारी से शिविर लगाकर दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन कराया जायेगा. शिविर में आवेदक से आवेदन प्राप्ति से लेकर शुद्धिपत्र तक निर्गत किया जायेगा.
प्रत्येक शिविर में विडियोग्राफी कराने का आदेश भी दिया गया है. जिला द्वारा भेजे गये कार्यक्रम के अनुसार इस शिविर का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को पूर्व निर्धारित स्थल पर किया जायेगा. इसमें 03 मई को पंचायत भवन कोलवारा, 10 तथा 24 मई को पंचायत भवन दरियापुर भेलवा, 17, 31 मई के साथ साथ 05 तथा 19 जुलाई को पंचायत भवन वैसा, 07, 14, 21 तथा 28 जून के साथ साथ 06, 20, 27 सितंबर व 18 अक्तूबर को पंचायत भवन महदीपुर में शिविर लगाया जायेगा.