20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलवारा में पीट कर अधेड़ की हत्या इलाज के क्रम में हुई मौत

चोरी की बकरी खरीदने के आरोप में की गयी पिटाई आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन परबत्ता/पसराहा : प्रखंड के मडैया थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित कोलवारा गांव में ग्रामीणों ने लाठी से पीट-पीट कर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि कोलवारा गांव में […]

चोरी की बकरी खरीदने के आरोप में की गयी पिटाई

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
परबत्ता/पसराहा : प्रखंड के मडैया थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित कोलवारा गांव में ग्रामीणों ने लाठी से पीट-पीट कर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि कोलवारा गांव में सोमवार की रात तीन घरों से सात बकरी चोरी हुई थी. बकरी के मालिक ने इस चोरी के लिए तेलियाबथान गांव के सत्तन मंडल को जिम्मेदार मानते हुए उसके साथ मारपीट की.
इस क्रम में दबाब डालने पर कथित चोर ने मड़ैया निवासी अमिर को चोरी की बकरी बेचने की बात कही.
जानकारी के अनुसार सत्तन को दबाब देकर फोन से अमिर से बात करवायी गयी और उसे कोलवारा बुलाया गया. यहां उसकी पिटाई की गयी. इस दौरान उसे गंभीर अंदरूनी चोट आयी. घटना की सूचना पाकर मडैया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आमिर को अपने कब्जे में लेकर परबत्ता पीएचसी में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे खगड़िया रेफर कर दिया गया. खगड़िया ले जाने के क्रम में गमघट्टा के पास उसकी मौत हो गयी.
खबर सुन आक्रोशित हुए परिजन : अमिर की मौत की खबर सुन कर उसके परिजन आक्रोशित
हो गये.
कोलवारा में पीट…
इसके बाद थाना परिसर में जमा होकर हंगामा करने लगे. आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी व सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीण घंटों तक थाना में जमे रहे. लोगों को समझाने-बुझाने में पुलिस पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए वज्रवाहन समेत कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. देर शाम पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी :
मड़ैया सहायक थाना परिसर में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के हंगामा करने की सूचना मिलने पर गोगरी एसडीओ संतोष कुमार तथा राजन कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे. इसके अलावा अंचलाधिकारी शलैंद्र कुमार, परबत्ता थनाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने मडैया पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया तथा आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद परिजन व ग्रामीण शांत हुए.
चार की हुई गिरफ्तारी :
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजन सिन्हा ने बताया कि हत्या के मामले में कोलवारा गांव से सत्तन मंडल, वीरेंद्र मंडल समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तारी किया गया है. पूछताछ करने के बाद सबों को हत्या के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें