खगड़िया: जिले में बनाये गये 18 मिनी जलापूर्ति योजना के निर्माण की गुणवत्ता की जांच होगी. जिप सदस्यों की मांग पर निर्माण कार्य की जांच कराने का निर्णय लिया गया है. शनिवार को जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित जिप सदस्य विद्यानंद दास ने पीएचइडी विभाग द्वारा निर्माण कराये गये मिनी जलापूर्ति योजना के निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की. उनका कहना था कि निर्माण में कार्य एजेंसी ने घटिया कार्य किया है इसकी जांच होनी चाहिए.
बैठक में अन्य सदस्यों द्वारा भी जांच की मांग की गयी. जिसके बाद डीडीसी ने निर्माण के गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया. पोशाक योजना छात्रवृत्ति योजना तथा साइकिल की राशि वितरण हेतु विद्यालयों में लगने वाले शिविरों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किये जाने से भी सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में कुछ सदस्यों ने डीडीसी को बताया कि वितरण में गड़बड़ी करने के उद्देश्य से ही कुछ विद्यालयों के प्रधान जन प्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं करते हैं. जिप सदस्य श्री दास, अजीत सरकार व अनिल सिंह ने कुछ विद्यालयों में छात्रवृत्ति की राशि वितरण में गड़बड़ी होने की शिकायत की. जिसपर डीडीसी श्री चौधरी ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को इसका जवाब देने को कहा.
सदस्यों की मांग व उनके द्वारा उठाये गये सवाल पर डीडीसी ने ग्रामीण कार्य प्रमंडल गोगरी के कार्यपालक अभियंता को बीआरजीएफ योजना से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजने को कहा. सदस्यों की यह शिकायत थी कि कार्यपालक अभियंता निर्माण की अद्यतन रिपोर्ट जिला स्तर पर नहीं भेज रहे है. वहीं इस बार की बैठक को जिले के स्कूली बच्चों ने भी देखा कि आखिर जिले में चलने वाला सदन कैसा होता है. सदन की कार्यवाही देख कर लौट रहे बच्चों ने बताया कि जिले में योजना का संचालन यहीं से होता है इसका पता आज उन लोगों को चला.
बैठक में जिप उपाध्यक्ष सुनील कुमार, वरीय उपसमाहर्ता उमेश कुमार भारती, सीएस डॉ सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे.