खगड़िया/चौथम : स्थानीय जीआरपी में शराब नहीं करने को लेकर पुलिस ने संकल्प लिया. मौके पर एसआइ दिनेश कुमार, मोहन प्रसाद, सुबोध कुमार, गोपाल सिंह, प्रेमचंद्र पासवान, कृष्णदेव सिंह, राकेश कुमार, इंद्रानी तिवारी सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों शामिल थे.चौथम प्रतिनिधि के अनुसार शराबबंदी का
राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने पुलिस कर्मी, दफादार व चौकीदारों को नशा न करने एवं नशा मुक्त समाज निर्माण में सहयोग के लिये शपथ दिलाया गया. वहीं सभी ने शपथ पत्र भर कर सरकार के अभियान को सफल बनाने की शपथ लिया .आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष जेएसआइ श्रीकांत सिंह, डीपी सिंह, एएसआइ विश्वनाथ झा, प्रवीण कुमार, चालक ऑपरेटर, 39 चौकीदार, 9 दफादार, होमगार्ड चार सहित दो हवलदार शामिल हुए .