12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर-दर भटक रहे हैं शराब के शौकीन, कैसे हो महफिल रंगीन

दूसरे दिन भी नहीं मिली शराब,बंदूक के साये में मिलेगी शराब आने वाले दिनों में खुलने वाले सरकारी शराब दुकानों में शराबियों की भीड़ से निबटने के लिये होमगार्ड की तैनाती की गयी है. फिलहाल 32 होमगार्डों को इस काम पर लगाये जाने की योजना है. एक शराब दुकान पर चार होमगार्ड मुस्तैद रहेंगे. जो […]

दूसरे दिन भी नहीं मिली शराब,बंदूक के साये में मिलेगी शराब

आने वाले दिनों में खुलने वाले सरकारी शराब दुकानों में शराबियों की भीड़ से निबटने के लिये होमगार्ड की तैनाती की गयी है. फिलहाल 32 होमगार्डों को इस काम पर लगाये जाने की योजना है. एक शराब दुकान पर चार होमगार्ड मुस्तैद रहेंगे. जो किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटेंगे. साथ ही सरकार द्वारा तय नियम कायदे का भी पालन करना होगा.
सूबे में शराबबंदी को सफल बनाने के लिये खगड़िया में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस नजर आ रही है. डीएम साकेत कुमार व एसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व जवान गली गली में पैनी नजर रख रहे हैं. नतीजतन शराबियों को दो घूंट की खुराक मिलने पर भी आफत है. इधर, नशा से छुटकारा के लिये सुविधाओं से लैस नशा मुक्ति केंद्र पूरी तरह तैयार है. लेकिन शनिवार तक एक भी शराबी नशा मुक्ति के लिये सामने नहीं आये थे.
शराबबंदी को सफल बनाने के लिए डीएम साकेत कुमार व एसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व जवान गली गली में पैनी नजर रख रहे हैं. शराब बंदी से नशे के आदी शराबी दर-दर भटकते फिर रहे हैं.
खगड़िया : शराब की दो घूंट के लिये अभी एक दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. जी हां! जिले में खुलने वाले सरकारी दुकान के लिये अभी कर्मचारियों की खोज हो रही है. इधर, पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर के कारण शराब की दो घूंट के लिये शराबी भटकते फिर रहे हैं. शराबबंदी के दूसरे दिन शनिवार को भी शराब नहीं मिलने की सूचना ने शराबियों की बेचैनी बढ़ा दी है. इधर, सीएम नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी के एलान को चारों ओर तारीफ हो रही है. खास कर महिलाओं में इस कदम के प्रति गजब का उत्साह है. समाज के सभी वर्गों में शराबबंदी के कड़े प्रावधान की चर्चा जोर-शोर से हो रही है.
नदी में भी पेट्रोलिंग शुरू : उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दियारा के दुरूह इलाके तक में पहुंचने की योजना के तहत नदी में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि शराब की बिक्री से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर मुफ्त दी जा सकती है.
यहां नशा छुड़ाने की पूरी गारंटी है… : शराब छोड़ना चाहते है… तो सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र आइये. यहां नशा से छुटकारा दिलाने की पूरी गारंटी दी जाती है. वातानुकूलित कमरे और सुसज्जित सुविधाओं के बीच नशा से छुटकारा के लिये खास इंतजाम किये गये हैं. दस बेड वाले नशा मुक्ति केंद्र में दवा मुफ्त में मिलेगी. साथ ही शराब से होने वाले नुकसान व छोड़ने के फायदे बताने के लिये काउंसलर की तैनाती की गयी है.
घर के अंदर पीना भी महफूज नहीं : शराबबंदी के नये कानून ने शराबियों को कहीं का नहीं छोड़ा है. बाहर में कड़े पहरे के बीच घर में भी शराब का सेवन खतरे से खाली नहीं है. नये कानून के मुताबिक घर के अंदर दारू पीकर नखरा किये तो हवालात की हवा खानी पड़ सकती है. सार्वजनिक जगहों पर पीते पकड़े गये सीधे जेल के अंदर ठूंसे जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें