12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत

खगड़िया : महेशखूंट थाना क्षेत्र के पितौझिया ढाला के पास एनएच-31 पर बुधवार को टैंकलॉरी की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत भाइयों की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी बहादुर सिंह के पुत्र मिथिलेश सिंह व बबलू सिंह के रूप में हुई. […]

खगड़िया : महेशखूंट थाना क्षेत्र के पितौझिया ढाला के पास एनएच-31 पर बुधवार को टैंकलॉरी की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत भाइयों की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी बहादुर सिंह के पुत्र मिथिलेश सिंह व बबलू सिंह के रूप में हुई. घटना के बाद टैंकलॉरी को लेकर ड्राइवर भाग निकला. बताया जाता है कि दोनों भाई अपनी बहन से मिलने बाइक से पसराहा जा रहे थे.

हादसे में बाइक…
दोनों भाइयों को दिल्ली जाना था. इससे पहले बहन से मिलने के लिए वह घर से निकले थे. इसी बीच पितौझिया ढाला के पास अनियंत्रित टैंकलॉरी की चपेट में दोनों आ गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
दोनों सपरिवार रहते थे दिल्ली में
दिल्ली में ही दोनों भाई सपरिवार के साथ रहते थे. मिथिलेश प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. वहीं बबलू को दो पुत्र एवं तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं. मिथिलेश को एक पुत्र है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. आवश्यक प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें