Advertisement
परीक्षा आज से, केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था
तैयारी. 12 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल आज से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्रों के बाहर व अंदर वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी. उधर, मंगलवार को परीक्षार्थियों की भीड़ से शहर में दिन भर चलह-पहल रही. खगड़िया : इंटरमीडिएट परीक्षा की […]
तैयारी. 12 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल
आज से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्रों के बाहर व अंदर वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी. उधर, मंगलवार को परीक्षार्थियों की भीड़ से शहर में दिन भर चलह-पहल रही.
खगड़िया : इंटरमीडिएट परीक्षा की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी. इस वर्ष जिले के 12 हजार 874 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जेएनकेटी परीक्षा केंद्र पर सर्वाधिक 2861 परीक्षार्थी शामिल होंगे .
इसी तरह कोसी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 1031 , आर्य कन्या उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 1268, महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 776, एसआर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 1671 , सिताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय सन्हौली पर 1334, केडीएम कॉलेज गोगरी पर 778 , भगवान उच्च विद्यालय गोगरी परीक्षा केद्र पर 1570 तथा राष्ट्रीय उवि गोगरी परीक्षा केंद्र पर 1621 परीक्षार्थी भाग लेंगे . जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केद्रों पर परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. परीक्षा केंद्र के भीतर व बाहर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गयी है. सभी केंद्रों के बाहर परीक्षा अवधि के दौरान धारा 144 लगायी गयी है.
परीक्षा के दौरान शहर के सभी फोटो स्टेट की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. डीपीआरओ ने बताया कि स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी ,गश्ती दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है. गश्ती दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता पदाधिकारी को निरंतर एक केंद्र से दूसरे केंद्रों पर गतिशील रहने का निर्देश दिया गया है.
परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से एक बजे तक परीक्षा होगी. दूसरी पाली में परीक्षा 1:45 से 5 बजे संध्या तक होगी . मंगलवार की शाम सदर एसडीओ शिव कुमार शैव तथा सदर अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्ति उड़नदस्ता पदाधिकारी सह डीसीएलआर ने सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर वहां की गयी तैयारियों का जायजा लिया.
जिला मुख्यालय पहुंचे परीक्षार्थी
इंटर की परीक्षा देने अलग-अलग प्रखंडों से परीक्षार्थी पहुंच रहे हैं. परीक्षार्थियों भीड़ के कारण शहर में दिन भर चहल पहल देखी गयी. परीक्षार्थी वाहन की छत पर सवारी कर पहुंच रहे हैं, जबकि परीक्षा को लेकर बाजार में सब्जियों के दाम में भी वृद्धि देखी गयी.
मकान मािलकों ने बढ़ा दिया किराया
इंटर परीक्षा को लेकर दूसरे प्रखंड से आये छात्र -छात्राएं जिला मुख्यालय में जगह-जगह रूम की तलाश में हैं. कुछ परीक्षार्थियों ने तो कुछ दिन पहले से ही रूम बुक करा लिए हैं. ज्यादातर छात्र व छात्राएं कई दिनों से रूम की तलाश में जुटे हैं. वहीं परीक्षा को लेकर रूम मालिक ने भी रूम के दाम बढ़ा दिये हैं. एक हजार में मिलने वाले रूम की कीमत 15 सौ से दो हजार तक वसूली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement