रात्रि 10 बजे के वाद किसी भी सूरत में लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी लगाने का दिया निर्देश
Advertisement
नकल बरदाश्त नहीं : डीएम
रात्रि 10 बजे के वाद किसी भी सूरत में लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी लगाने का दिया निर्देश खगड़िया : जिला पदाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में डीएम ने जिले में विधि व्यवस्था के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों […]
खगड़िया : जिला पदाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में डीएम ने जिले में विधि व्यवस्था के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिये. जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरस्वती पूजा एवं इंटर एवं मैट्रिक के परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जिला पदाधिकारी ने जनशिकायत के मामलों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. अपराध करने एवं अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई का आदेश भी दिया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पदाधिकारियों को रात्रि 10 बजे के वाद किसी भी सूरत में लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि इसका ख्याल सभी थाना प्रभारी रखेंगे. बैठक में निर्देश दिया गया कि थाना प्रभारी द्वारा वादों के निपटारे से संबंधित प्रतिवेदन समेकित रूप से अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जिला स्तर पर उपलब्ध कराया जाये. अवैध शराब निर्माण करने वालों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करना पुन: उसे अतिक्रमित होने से बचाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता सिया राम सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement