खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रहीमपुर सोनवर्षा के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत सोमवार को हो गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार पसराहा थाना क्षेत्र के गौछारी गांव निवासी विष्णुदेव मंडल गौछारी से रहीमपुर रिश्तेदार के यहां जा रहे थे.
इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में एक बोलेरो ने उन्हें ठोकर मार दी. इसके कारण विष्णुदेव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बोलेरो चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि बोलेरो तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.