13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हे प्रभु! खगड़िया में भी रेलवे का करें कल्याण

हे प्रभु! खगड़िया में भी रेलवे का करें कल्याण फोटो. 13 में कैप्सन. खगड़िया रेलवे स्टेशन ——————आगामी रेल बजट से खगड़िया के लोगों को कई उम्मीदें पूरी होने की उम्मीद 55 करोड़ का प्रतिवर्ष राजस्व देने वाले खगडि़या मंे रेलवे का जल्द हो कायाकल्प पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने रेल मंत्री को पत्र […]

हे प्रभु! खगड़िया में भी रेलवे का करें कल्याण फोटो. 13 में कैप्सन. खगड़िया रेलवे स्टेशन ——————आगामी रेल बजट से खगड़िया के लोगों को कई उम्मीदें पूरी होने की उम्मीद 55 करोड़ का प्रतिवर्ष राजस्व देने वाले खगडि़या मंे रेलवे का जल्द हो कायाकल्प पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर रखी मांगें * क्या है मुख्य मांगे सहरसा से रांची के बीच भाया धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन की हो व्यवस्था सहरसा से भाया खगड़िया भागलपुर के लिए प्रतिदिन चले सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहरसा से आसनसोल होकर हावड़ा के लिये एक्सप्रेस का रोज हो परिचालन सहरसा से हरिद्वार के लिये एक्सप्रेस ट्रेन की हो व्यवस्था सहरसा से पटना होते हुए दिल्ली के लिये चले एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा की तरह कटिहार से भी राज्यरानी जैसी दिये जाये ट्रेन छपरा से सहरसा के अलावा छपरा से एनजेपी के बीच जल्द चले ट्रेन खगड़िया स्टेशन के पश्चिम 24 नंबर ढाला व पुराने ढाला के बीच बने रैक प्वाइंट —————* इन ट्रेनों का फेरा बढ़ाने की जरूरत मुजफ्फरपुर यशवंतपुर ट्रेन प्रतिदिन चलाया जाएप्रतिदिन चले सहरसा से दिल्ली वाली पुरबिया एक्सप्रेस सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाये रेलवे एनजेपी-रांची एक्सप्रेस को भी प्रतिदिन किया जाए किशनगंज अजमेरशरीफ के बीच चलने वाली गरीब नवाज प्रतिदिन चले ————————————–* खगड़िया में इन ट्रेनों का हो ठहराव राजधानी एक्सप्रेस का खगड़िया में हो ठहराव की व्यवस्था गरीब नवाज एक्सप्रेस भी खगड़िया में रुके गुवाहाटी- जोधपुर बीकानेर एक्सप्रेस का ठहराव खगड़िया में दिया जाये एनजेपी-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन का भी हो ठहराव —————————–* यहां हो आरयूबी के निर्माण खगड़िया समाहरणालय के सामनेसंचार भवन खगड़िया के समीपखगड़िया स्टेशन के पश्चिम 24 नंबर ढाला गौछारी स्टेशन के पश्चिमी ढाला के समीप महेशखूंट स्टेशन के पश्चिमी ढाला के पास ————–इन मांगों पर भी हो विचार महानंदा एक्सप्रेस, जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन नियमित व समय पर किया जाये. ———————रेलवे को खगड़िया से भले ही बंपर राजस्व की प्राप्ति होती है लेकिन आज भी कोलकाता के लिये एक अदद ट्रेन यहां से नहीं होना नाइंसाफी है. रेल मंत्री को मांगों से संबंधित एक पत्र भेज कर आगामी रेल बजट में खगड़िया में रेलवे के कायाकल्प सहित आम जनता की हितों का ख्याल रखने का गुजारिश की गयी है. उम्मीद है रेल मंत्री इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे. – सुभाष चन्द्र जोशी, संयोजक, पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति. ———————–पूर्व मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाने वाला खगड़िया आज भी रेल सुविधा के मामले में पिछड़ा हुआ है. मुश्किल से 540 किलोमीटर कोलकाता जाने के लिये आज भी लोगों को दूसरे रेलवे स्टेशनों का रुख करना पड़ता है. ऐसी कई समस्याएं हैं जिसके निदान की जरूरत है. आगामी रेल बजट से खगड़िया की जनता को काफी उम्मीदें हैं. देखते हैं कितनी उम्मीदें पूरी होती है? ————————प्रतिनिधि, खगड़ियारेल बजट का समय नजदीक आते ही लोगों की नजर ‘प्रभु’ पर है. हम वो प्रभु की नहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु की बात कर रहे हैं. जिनसे खगड़िया की जनता काफी उम्मीदें लगाये हुए हैं. कहीं खगड़िया की वर्षों पुरानी मांगे प्रभु की नजर से उतर नहीं जायें इसलिये पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. समिति के संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी ने मांगों से संबंधित पत्र रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भेज कर जनता की ख्वाहिश जाहिर करते हुए पूरा करने की उम्मीद जतायी है. करीब 55 करोड़ रुपये खगड़िया से रेलवे को राजस्व प्रति वर्ष मिलता है. भले ही खगड़िया होकर करीब पांच दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन खगड़िया होकर होता है. प्रतिदिन 20 से 25 लोग खगड़िया रेलवे स्टेशन से गंतव्य स्थान तक जाने के लिये ट्रेन पकड़ते हैं. लेकिन अभी रेलवे के कायाकल्प सहित जनता महानगर की तरह नहीं लेकिन कई सुविधाएं मयस्सर नहीं हो पायी है. जिसके पूरा होने का खगड़िया की जनता को बेसब्री से इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें