गोगरी/पसराहा (खगड़िया): बरौनी-कटिहार रेलखंड पर पसराहा मानवरहित ढाला के पास राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान चौथम प्रखंड के जमुआ गांव निवासी राजीव कुमार के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार उक्त युवक सोमवार की सुबह सात बजे के आसपास नयी दिल्ली से कटिहार की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस डाउन ट्रेन की चपेट में पसराहा मानव रहित ढाला पर आ गया. युवक का क्षत-विक्षत शरीर घटनास्थल से लगभग 50 फीट दूर जा गिरा. बताया जाता है कि राजीव अपने साला के यहां तेलिहार गांव शादी में आया था. किसी को ट्रेन पकड़ाने के लिए पसराहा स्टेशन गया था. स्टेशन से लौटने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गया.
मालूम हो कि एक पखवाड़ा पूर्व इसी रेलखंड पर महेशखूंट-मानसी के बीच रोहरी मानव रहित ढाला के पास हाटे बाजारे एक्सप्रेस से एक ट्रैक्टर टकरा गया था, जिसमें चालक की मौत हो गयी थी. मानव रहित ढाला में फाटक लगाने को लेकर प्रभात खबर ने कई बार जनता व जनप्रतिनिधियों की आवाज को बुलंद किया था, लेकिन हादसा बराबर होने के बावजूद रेल प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. अगर समय रहते रेल प्रशासन सजग नहीं होगा, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.