24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी के अनुशंसा पर ही किए जांएगें गांवों में विकास कार्य : विधायक

कमेटी के अनुशंसा पर ही किए जांएगें गांवों में विकास कार्य : विधायक फोटो 24 मेंकैप्सन- बैठक को संबोधित करते विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल प्रतिनिधि, बेलदौरगांवों के विकास की योजना पंचायत स्तर पर गठित कमेटी के अनुशंसा पर ही किया जाएगा. उक्त बातें जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने रविवार को बेलदौर पंचायत भवन […]

कमेटी के अनुशंसा पर ही किए जांएगें गांवों में विकास कार्य : विधायक फोटो 24 मेंकैप्सन- बैठक को संबोधित करते विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल प्रतिनिधि, बेलदौरगांवों के विकास की योजना पंचायत स्तर पर गठित कमेटी के अनुशंसा पर ही किया जाएगा. उक्त बातें जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने रविवार को बेलदौर पंचायत भवन में महागठबंधन कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने अपने विजय होने के साथ किए गए घोषणा के मुताबिक महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की पहली बैठक बुलाई. गठित कमेटी विधायक योजना से संपादित किए जाने वाले सभी कार्यो की सूची प्राथमिकता के आधार पर पंचायत स्तर पर बनाकर विधायक को सौंपेंगें. इस कमेटी के द्वारा अनुशंसित योजना को ही विधायक ग्रामीणों की सलाह पर चयन कर उस मद में राशि देने की अनुशंसा करेंगे. बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के पारदर्शी तरीके से संचालन किए जाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. वहीं कई कार्यकर्ताओं ने पंचायत में समस्याओं की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कर समस्या का समाधान करने की मांग की. जदयू के युवा नेता नूतन कुमार सिंह पटेल ने संगठन के मजबूती पर बल देते हुए इसके विस्तार करने की चर्चा की. वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव ने जनवितरण प्रणाली के क्रियाकलाप में आवश्यक सुधार पर बल देते हुए नेट वेट एवं नेट रेट पर राशन किरासन का वितरण करवाए जाने का सुझाव दिया. इसमें जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, ब्रह्मचारी सिंह, मो. गाजी, कांग्रेंस के नीरज कुमार गुप्ता, रामशरण शर्मा सहित महागठबंधन के दर्जनों नेताओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें