23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

खगड़िया/परबत्ता : मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर व परबत्ता प्रखंड के भरसो पंचायत में हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. मानसी थाना क्षेत्र के समीप एनएच-31 पर मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये. […]

खगड़िया/परबत्ता : मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर व परबत्ता प्रखंड के भरसो पंचायत में हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी.

मानसी थाना क्षेत्र के समीप एनएच-31 पर मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, महेशखूंट से खगड़िया की ओर आ रही नितेश ट्रैवल्स की बस ने मानसी थाना के समीप ओवर टेक करने के दौरान एक जीप में ठोकर मार दी.

इससे जीप गड्ढे में जा गिरी तथा इस पर सवार मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव निवासी मो मंसूर व बेलदौर थाना क्षेत्र के मलपा धुतौली निवासी मो नाजिम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घायल मानसी ठाठा निवासी सिकंदर शर्मा, उनकी पत्नी संजू देवी, पुत्री सोनी कुमारी, सहरसा जिले के उसरी गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी अर्चना देवी सहित छह लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

उधर, परबत्ता प्रखंड के भरसो पंचायत अंतर्गत जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के सामने मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चालक व दो अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर सवार होकर दियारा जाने के क्रम में भरसो निवासी लाल बहादुर राय इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल में भरती कराने ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें