शिकायत की बोझ से दबा है जन शिकायत कोषांग जिले में हजारों फरियादियों के आवेदन लंबितप्रखंड से लेकर जिला स्तर पर है शिकायत लंबितप्रतिनिधि, खगड़िया. शिकायतों की बोझ के तले जिला जन शिकायत कोषांग दबा हुआ है. एक अथवा दो नहीं बल्कि हजारों शिकायतें इस कोषांग के जरिये जिले के विभिन्न कार्यालयों में जांच हेतु भेजे गये हैं. जो लंबित पड़े हुए हैं. जिले का ऐसा कोई भी विभाग नहीं बचा है. जहां शिकायत लंबित न पड़े हो. हर विभाग में कुछ न कुछ आवेदन लंबित पड़े हुए हैं. विभागीय जानकारी के मुताबिक हाल के दिनों में हुई समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आयी कि लगभग 14 हजार 5 सौ शिकाायती आवेदन लंबित हैं. ये आवेदन एक माह से तीन माह से अधिक समय से लंबित हैं. ये सभी आवेदन अलग अलग माध्यमों से जिला जन शिकायत कोषांग में प्राप्त हुए थे. जिसे संबंधित विभाग के पास जांच हेतु भेजा गया था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक जांच प्रतिवेदन नहीं भेजा गया है. जनता दरबार में सर्वाधिक आवेदन लंबितआधे से अधिक आवेदन डीएम के जनता दरबार में प्राप्त हुए लंबित हैं. जानकारी के मुताबिक डीएम के जनता दरबार में 8175 आवेदन लंबित हैं. जबकि 4372 आवेदन कार्यालय अधीक्षक के कार्यालय से जिला जन शिकायत कोषांग को भेजे गये थे. इसी तरह प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से भेजे गये 233 आवेदन, राज्य स्तर से भेज गये 1803 तथा प्रधानमंत्री कार्यालय से भेजे गये 48 आवेदन लंबित हैं. इन पांचों माध्यमों से प्राप्त आवेदनों को जिला जन शिकायत कोषांग के माध्यम से कई विभागों में जांच हेतु भेजा गया था. कहां कहां है लंबितविभागीय सूत्र के मुताबिक एसपी,डीडीसी,एडीएम , दोनों एसडीओ, गोगरी डीसीएलआर, सिविल सर्जन कार्यालय, शिक्षा विभाग, सभी सीओ, बीडीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, नगर परिषद खगडि़या, जिला राजस्व शाखा में सैकड़ों आवेदन लंबित हैं. जबकि जिला प्रोग्राम , विद्युत विभाग, जिला भू अर्जन कार्यालय, सामान्य शाखा, विधि शाखा सहित कई विभागों में भी दर्जनों आवेदन लंबित हैं.
शिकायत की बोझ से दबा है जन शिकायत कोषांग
शिकायत की बोझ से दबा है जन शिकायत कोषांग जिले में हजारों फरियादियों के आवेदन लंबितप्रखंड से लेकर जिला स्तर पर है शिकायत लंबितप्रतिनिधि, खगड़िया. शिकायतों की बोझ के तले जिला जन शिकायत कोषांग दबा हुआ है. एक अथवा दो नहीं बल्कि हजारों शिकायतें इस कोषांग के जरिये जिले के विभिन्न कार्यालयों में जांच हेतु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement