17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति के लिए शक्षिकों की बन रही सूची

प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की बन रही सूची बीआरसी में लिये जा रहे आवेदनपरबत्ता. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को अब स्नातक शिक्षकों के रूप में प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. वैसे नियोजित शिक्षकों को अब विहित प्रपत्र में सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ प्रखंड संसाधन केन्द्र में आवेदन देना […]

प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की बन रही सूची बीआरसी में लिये जा रहे आवेदनपरबत्ता. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को अब स्नातक शिक्षकों के रूप में प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. वैसे नियोजित शिक्षकों को अब विहित प्रपत्र में सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ प्रखंड संसाधन केन्द्र में आवेदन देना होगा. इस प्रोन्नति से वैसे शिक्षकों को लाभ मिलेगा जिनकी नियुक्ति नियोजन वर्ष 2003,2005 तथा 2006 में मैट्रिक या इंटर योग्यता के आधार पर हुई थी. लेकिन वे उस समय भी स्नातक या उससे अधिक स्तर की योग्यता धारण करते थे. इसके अलावा उन नियोजित शिक्षकों को भी प्रोन्नति हेतु आवेदन देना है. जिन्होंने सेवा के दौरान स्नातक योग्यता हासिल किया है. आवेदन के समय आठ वर्षों की सेवा पूर्ण होना आवश्यक माना गया है तथा आवेदन के साथ मैट्रिक, स्नातक/स्नातकोतर का मूल प्रमाणपत्र तथा अंकपत्र की छायाप्रति संलग्न करना है. आवेदन को विद्यालय के प्रधान से प्रतिहस्ताक्षरित कर जमा करना है. इस प्रोन्नति में पंचायत तथा प्रखंड शिक्षक शामिल होंगे. इस प्रोन्नति से वर्ष 2007 तक में योगदान कर चुके उन नियोजित शिक्षकों को लाभ मिलेगा जिन्हें अबतक बेसिक ग्रेड का शिक्षक माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें