खगड़िया : राजस्व वसूली करने के मामले में विद्युत विभाग अन्य विभागों से सबसे आगे हैं. राजस्व वसूली की हुई समीक्षा में यह बातें सामने आयी है कि विद्युत विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 15-16 के नवंबर माह तक 4094लाख रुपये वसूली की गयी है. जो अन्य विभागों से काफी अधिक है.
नवंबर माह तक हर विभागों के द्वारा की गयी राजस्व वसूली की समीक्षा में उत्पाद विभाग दूसरे स्थान पर रहा है. उत्पाद विभाग को इस वर्ष 3221 लाख रुपये लक्ष्य वसूली का लक्ष्य दिया गया था. जिसके विरुद्ध इस विभाग ने 2720 लाख रुपये की वसूली की है. तीसरे स्थान पर निबंधन विभाग रहा है.
हालांकि इस विभाग ने 9 माह में मात्र 50.18 प्रतिशत ही उपलब्धि हासिल की है. लेकिन विभाग से राशि वसूली करने में निबंधन विभाग आगे है. विभागीय जानकारी के मुताबिक इस विभाग ने 1907 लाख रुपये वसूली की है.
वहीं अन्य विभागों की बात की जाये तो वाणिज्यकर विभाग ने 1724.32 लाख, परिवहन विभाग ने 900 लाख, खनन विभाग ने 173 लाख, नगर परिषद खगड़िया ने 102.66 लाख, जिला निलाम पत्र शाखा ने 232.29 लाख, राष्ट्रीय बचत विभाग ने 635 लाख, भू – लगान वसूली 120.43 लाख रुपये की वसूली हुई है. जिले के सभी विभागों द्वारा 12147.12 लाख रुपये की वसूली की गयी है.