17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार हो रही लूटपाट से रेलयात्री भयभीत

लगातार हो रही लूटपाट से रेलयात्री भयभीत कटिहार-बरौनी रेलखंड पर यात्रा करना सुरक्षित नहींप्रतिनिधि, गोगरीकटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर-पसराहा स्टेशन के बीच ट्रेन में लूटपाट की लगातार हो रही घटनाओं से रेलयात्री दहशत में हैं. उक्त रेल खंड पर रात में यात्रा करने से रेलयात्री परहेज करने लगे हैं. उक्त रेल खंड के बीच कई बार […]

लगातार हो रही लूटपाट से रेलयात्री भयभीत कटिहार-बरौनी रेलखंड पर यात्रा करना सुरक्षित नहींप्रतिनिधि, गोगरीकटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर-पसराहा स्टेशन के बीच ट्रेन में लूटपाट की लगातार हो रही घटनाओं से रेलयात्री दहशत में हैं. उक्त रेल खंड पर रात में यात्रा करने से रेलयात्री परहेज करने लगे हैं. उक्त रेल खंड के बीच कई बार आपराधिक घटना हो चुकी हैं. इस रेलखंड के बीच अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि पुलिस को भी अपराधियों ने नहीं बख्शा है. इसके बावजूद भी रात में इधर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में समुचित स्कार्ट पार्टी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. यही कारण है कि बीती रात भी अपराधियों ने करीब एक दर्जन यात्रियों के साथ लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया. पर ट्रेन में स्कार्ट कर रहे जवानों को अपराधियों द्वारा किये जा रहे तांडव की भनक तक नहीं लगी. रेल एएसपी विशाल शर्मा ने भी माना कि ट्रेन में गश्त कर रही स्कार्ट पार्टी की लापरवाही थी. तीनों जवानों को निलंबित कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि उक्त रेल खंड के बीच 13 जुलाई, 2009 को सवारी गाड़ी की स्कार्ट पार्टी पर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उनके पास से तीन राइफल और 45 कारतूस लूट लिया था. इस मामले में पुलिस अब तक मात्र एक राइफल गौछारी ढाला के पास से बरामद करने में सफलता पायी है. यह घटना अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि महज तीन दिन बाद ही अपराधियों ने बढ़ते मनोबल का परिचय देते हुए 16 जुलाई, 2009 को सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली – गुवाहाटी समर स्पेशल ट्रेन में नारायणपुर पसराहा के बीच ब्रेक वान से सेंधमारी कर दवा के करीब 29 पैकेट उड़ा दिये थे. हालांकि ग्रामीणों के शोर मचाने पर चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये थे. वे पैकेट छोड़कर भाग गये तथा आरपीएफ ने दवा के उन पैकेटों को बरामद कर लिया. इसके बाद 22 सितंबर, 2014 की आधी रात पसराहा स्टेशन के आउटर सिग्नल पर 55538 डाउन सवारी गाड़ी की एक बोगी को अपराधियों ने निशाना बनाया था. अपराधियों की संख्या करीब आधा दर्जन थी. ट्रेन में यात्रा कर रहे भागलपुर जिले के रायपुर थाना निवासी सुशील कुमार व उनकी पत्नी जो दलसिंहसराय से नारायणपुर अपने घर जा रहे थे. उनका बैग छीन कर अपराधी ट्रेन से छलांग लगा दिये. इसके बाद सुशील भी ट्रेन से अपराधियों को पकड़ने कूद पड़े. कुछ दूर जाने के बाद अपराधियों ने बंधक बना कर बेरहमी से सुशील की पिटाई की थी. इस संदर्भ में जख्मी यात्री के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. महेशखूंट पसराहा के बीच अपराधियों ने इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके कारण यात्री भयभीत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें